महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में किया गया स्कूटी एवं बैंक लिंकेज ऋण का वितरण

125

——-
मेरी माटी मेरा देश अभियान अन्तर्गत राज्यसभा सांसद को सौंपी गई जिले के गांवों से एकत्रित पवित्र मिट्टी
——-

    मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र स्कूटी योजना सह ऋण वितरण कार्यक्रम तथा मेरी माटी मेरा देश अभियान अन्तर्गत जिलास्तरीय कार्यक्रम राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मंजू रामजी सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय अटल ऑडीटोरियम में किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री बंका बैगा के परिजन श्री श्यामलाल बैगा द्वारा जिले भर के गाँव गाँव से एकत्रित की गयी माटी का कलश राज्य सभा सांसद को भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सौंपा गया।

  जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि  प्रधानमंत्री जी देश की माटी और मातृ शक्ति दोनों का सम्मान करते हैं। देश के सभी गांवों से एकत्रित की गई माटी दिल्ली ले जाया जाएगा, जिसमें उन गांवों के नाम पर पौधा लगाया जाएगा। इस पौधे को देखकर प्रत्येक गांववासी गौरवान्वित महसूस करेगा। सांसद ने मातृशक्ति के द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा आजीविका मिशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज का दिन गौरवशाली है। स्व सहायता समूह से जुड़कर समूह की दीदियों को आज पर्यावरण मित्र के रूप में कार्य करने के लिये स्कूटी प्रदाय की गयी है। यह उन्हें प्रोत्साहित करेगा।

  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह द्वारा स्व सहायता समूह की सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि समूह की महिलायें पर्यावरण की ब्राण्ड एम्बेसडर हैं। शासन का यह प्रयास उन्हें प्रोत्साहित करेगा। उक्त कार्यक्रम में 27 संकुल स्तरीय संगठनों को स्कूटी प्रदाय की गयी है जिसमें सक्रिय कृषि सखी को पर्यावरण मित्र के रूप में सीएलएफ स्तर पर चयनित कर उन्हें आज वितरित किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर 06 स्व सहायता समूह को 21.50 लाख का सीसीएल वितरण भी किया गया।

   आज महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन का राज्य स्तरीय आयोजन जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा महिलाओं को स्कूटी प्रदाय किया गया जिसमें सीधी जिले से 50 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

  जिलास्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल धोटे, जिला पंचायत सदस्य सुश्री पूजा सिंह कुशराम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी श्री अशोक कुमार तिवारी,  जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री पुष्पेन्द्र कुमार सिंह एवं जिला प्रबंधक, सहायक जिला प्रबंधक, विकासखण्ड प्रबंधक, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक एवं समस्त स्टॉफ व स्व सहायता समूह की महिलाऐं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट – दिनेश शर्मा