स्वाट टीम,थाना को0 भिनगा व थाना सिरसिया पुलिस द्वारा गोवंश तस्करी करने जा रहे 06 अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार

130

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा श्री अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री रामपाल यादव ,प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नारायण सिंह थाना को0 भिनगा व थानाध्यक्ष श्री विसुनदेव पाण्डेय थाना सिरसिया की पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि पशु तस्करो का एक गिरोह ग्राम शाहपुर पूरे शिवदीन जंगल मे गोवंशीय पशुओं को काटने के लिए इक्ट्ठा किये है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान निकट शाहपुर पूरे शिवदीन जंगल के पास घेराबन्दी कर पुलिस मुठभेड़ में 06 अन्तर्जनपदीय पशु तस्करो को गिरफ्तार किया गया* ।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-

दिनांक 02/03.10.2023 की रात्रि थानाध्यक्ष सिरसिया श्री विसुनदेव पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 श्री राणाविशाल प्रताप सिंह, हे0का0 तौसीफ खां, का0 सुमित वर्मा , का0 रामजनम मौर्या, का0 पंकज शर्मा, जो राजपुर मोड पर मौजूद थे। इसी दौरान श्री निर्भय नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना को0 भिनगा मय हे0का0 रणविजय सिंह,का0 विवेक सिंह, का0 आलोक सिंह तथा स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव मय हमराह का0 अभिषेक सिंह, का0 अमित पाठक भी मौके पर उपस्थित आये उसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि शाहपुर पूरे शिवदीन जंगल में गोवंशीय पशुओं को काटने के लिए इकट्ठा किये है। इस सूचना पर थाना सिरसिया व स्वाट टीम व थाना को0 भिनगा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तारी हेतु शाहपुर पूरे शिवदीन जंगल पहुंचे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी डाली गयी तो जंगल में 04 बंधे हुए गोवंश के साथ 06 व्यक्ति दिखाई दिये पुलिस टीम की आहट पाकर गोवंशीय पशु तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर टार्गेट करते हुए जान से मारने की नियत से फायर किया गया जो थानाध्यक्ष श्री विसुनदेव पाण्डेय के बुलेट प्रूफ जैकेट में जाकर लगी व 01 फायर प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नारायण सिंह के बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी जो बाल बाल बचे। जिसके एवज में पुलिस टीम द्वारा आत्म सुरक्षार्थ फायर किया गया। मुठभेड के दौरान अभियुक्त मो0 सलीम पुत्र नूर सलाम नि0 भरथारोसन गढ थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती, नसरुद्दीन शाह उर्फ आंधी पुत्र कादिर अली नि0 बढईपुरवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती, छोट्टन उर्फ इकबाल पुत्र स्व0 नान्हे नि0 नबी नगर थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती,मो0 सहीम पुत्र अब्दुल अमीन नि0 जानकी नगर थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती, सहजाद उर्फ सय्यद बंगा पुत्र मोहर्रम अली नि0 बढईपुरवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के पैर में पुलिस टीम द्वारा आत्म सुरक्षार्थ की गयी फायर लगी जो मौके पर कराहते व लडखडाते हुए गिर गये। अभियुक्तगणो को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया भेजा गया जहां जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया। पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिरसिया में मु0अ0सं0 275/23 धारा 307,34 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । पुलिस मुठभेड़ के दौरान बगल में ही स्थित झाडी में खरखराहट की आवाज सुनाई दी पुलिस टीम द्वारा देखा गया तो एक अभियुक्त अपने आप को छिपाकर बैठा हुआ मिला नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सूफियान पुत्र इस्लाम निवासी नवीनगर थाना को0 भिनगा, जनपद श्रावस्ती जिसको मौके पर ही गिरफ्तार किया गया ।

 

*पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तगण*

1.मो0 सलीम पुत्र नूर सलाम नि0 भरथारोसन गढ थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती

2.नसरुद्दीन शाह उर्फ आंधी पुत्र कादिर अली नि0 बढईपुरवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती

3.छोट्टन उर्फ इकबाल पुत्र स्व0 नान्हे नि0 नबी नगर थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती

4.मो0 सहीम पुत्र अब्दुल अमीन नि0 जानकी नगर थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती

5.सहजाद उर्फ सय्यद बंगा पुत्र मोहर्रम अली नि0 बढईपुरवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती

6. सूफियान पुत्र इस्लाम निवासी नवीनगर थाना को0 भिनगा, जनपद श्रावस्ती

 

*बरामदगी*:-

1. 02 अदद तमन्चा 315 बोर

2. 02 अदद खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

3. 03 अदद तमन्चा 12 बोर

4. 03 अदद खोखा कारतूस व 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

5. 01 अदद गडासा

6. 05 अदद छूरा

7. 02 अदद प्लास्टिक की चट

8. 05 अदद प्लास्टिक की बोरी

9. 02 अदद रस्सी नायलान रंग सफेद

10. 01 अदद तराजू व 03 अदद लोहे के बांट

11. 01 बन्डल काली पालीथीन

 

 

थाना सिरसिया गिरफ्तारी टीम-

 

1. थानाध्यक्ष श्री विसुनदेव पाण्डेय थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती

2. उ0नि0 श्री राणाविशाल प्रताप सिहं थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती

3. हे0का0 तौसीफ खां थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती

4. का0 सुमित वर्मा थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती

5. का0 रामजनम मौर्या थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती

6. का0 पंकज शर्मा थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती

 

थाना को0 भिनगा गिरफ्तारी टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नारायण सिंह थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती

2.हे0का0 रणविजय सिंह थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती

3.का0 विवेक सिंह थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती

4.का0 आलोक सिंह थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती

 

स्वाट गिरफ्तारी टीम

1. नि0 श्री रामपाल यादव स्वाट टीम प्रभारी जनपद श्रावस्ती

2. का0अभिषेक कुमार सिंह, सर्विलांस सेल श्रावस्ती

3. का0 अमित पाठक स्वाट टीम जनपद श्रावस्ती