03 अदद नाजायज़ चाक़ू व 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार

81

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को दिए गए हैं इसी निर्देश के क्रम में दिनांक 03.10.2023 को निम्न कार्यवाही की गई थाना हरदत्त नगर गिरंट पुलिस द्वारा अभियुक्त छमनू यादव पुत्र ननकू यादव निवासी गंगापुर थाना नानपारा बहराइच को 01 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हरदत्त नगर गिरंट पर मुकदमा अपराध संख्या 232/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।थाना को0 भिनगा पुलिस द्वारा अभियुक्त 1.छैलू राम पथरकट पुत्र मुनेशर व 2. कोतवाल पुत्र मुंशीराम निवासीगण सोराहिया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को 02 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना को0 भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या क्रमश: 499,500/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

थाना नवीन मॉडर्न पुलिस श्रावस्ती पुलिस द्वारा अभियुक्त गोविंद वर्मा पुत्र पशुपति नाथ वर्मा निवासी बलुहा थाना को0 नगर जनपद बलराम पुर को 10 लीटर नाजायज़ कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती पर मुकदमा अपराध संख्या 158/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

थाना कोतवाली भिनगा पुलिस द्वारा अभियुक्त माया पुत्र कुन्ने निवासी तुरूष्मा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या 501/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

निरोधात्मक कार्यवाही

जनपद के विभिन्न थानों द्वारा शांतिभंग करने के आरोप में कुल 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंद कराया गया।

वाहन चेकिंग

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा बैरियर/चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहनों को चेक किया गया तथा 73 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में ई-चालान कर रू0 1,65,000/- शमन किया गया। पैदल गस्त

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना/जमुनहा के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा कस्बा/क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।