श्रावस्ती: अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था की बैठक सम्पन्न

80

अन्त्योदय कार्ड धारकों के सापेक्ष शत-प्रतिशत लाभार्थियों का बनाया जाए आयुष्मान कार्ड-अपर जिलाधिकारी
रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा
श्रावस्ती। मंगलवार को सायंकाल जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन ग्राम पंचायतों में राशनकार्ड के सत्यापन रिपोर्ट अभी तक अप्राप्त है। उनके सत्यापन की रिपोर्ट तत्काल सम्बन्धित क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारी सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को अन्त्योदय कार्ड धारकों के सापेक्ष शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड यथाशीघ्र जारी किये जाने हेतु कार्यवाही पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था प्रत्येक ब्लाक में लागू है, जिसके अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम डिपो से सीधे उचित दर विक्रेताओं की चौहद्दी तक खाद्यान्न पहुँचाया जा रहा है। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खाद्यान्न उठान में परिवहन ठेकेदारों द्वारा लगाये गये भारी एवं हल्के वाहनों में लगे जी0पी0एस0 की समय-समय पर जांच करायी जाती रहे। जिससे कोई भी वाहन रेड/ग्रे फ्लैग न होने पाये। उन्होने बांट माप निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह भारतीय खाद्य निगम डिपो के कांटो की जांच करते हुए रिपोर्ट प्रेषित की जाए।बैठक का संचालन जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय ने किया।इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा इरफान, जिला उपाध्यक्ष पूजा पाण्डेय, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उदयनाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारीगण, क्षेत्रीय विपणन अधिकारीगण, समस्त पूर्ति निरीक्षक/विपणन निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।