बस्ती पहुंचे सीएम योगी, लोकसभा की चुनाव की तैयार‍ियों का ले रहे फीड बैक, कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

101

CM Yogi Adityanath In Basti : सीएम योगी आज साढ़े ग्यारह बजे बस्ती पहुंचे। वह सर्किट हाउस में पार्टी के प्रमुख नेताओं और प्रबुद्धजनों से बातचीत कर रहे हैं। समझा जा रहा है कि अंदर मुख्यमंत्री लोकसभा की चुनाव की तैयारी को लेकर सबसे फीड बैक ले रहे हैं। सीएम के साथ जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान भी पहुंचे हैं।

बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को साढ़े ग्यारह बजे बस्ती पहुंचे। वह सर्किट हाउस में पार्टी के प्रमुख नेताओं और प्रबुद्धजनों से बातचीत कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था इतनी तगड़ी है कि दो सौ मीटर दूर सबके मोबाइल फोन भी रखवा लिए गए हैं। समझा जा रहा है कि अंदर मुख्यमंत्री लोकसभा की चुनाव की तैयारी को लेकर सबसे फीड बैक ले रहे हैं। सीएम के साथ जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान भी पहुंचे हैं।

गोरक्ष प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और विधायक अजय सिंह भी चर्चा में शामिल हैं। इसके बाद सीएम आयुक्त सभागार में मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसमें सिद्धार्थनगर एवं संत कबीर नगर के अधिकारी वर्चुअल जुड़ेंगे। इसके बाद सीएम दो बजे महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे।

एक घंटे यहां रहने के बाद शहर के स्टेशन रोड स्थित होटल बालाजी में आयोजित आर्य समाज नई बाजार के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम हिस्सा लेंगे। यहां एक घंटे दस मिनट तक की उनकी मौजूदगी रहेगी। इसके बाद 4.10 बजे वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। आयुक्त सभागार से निकलने के बाद उनका काफिला सिविल लाइन होते हुए बस्ती- महुली मार्ग से सोनूपार के रास्ते मेडिकल कालेज लाया जाएगा। यहां से जिला अस्पताल चौराहा होते हुए उनका काफिला कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगा।

कमिश्नर आवास व मंडलायुक्त कार्यालय के बीच में नईं सड़क बनाई गई है। सर्किट हाउस जाने वाले रास्ते किनारे स्थित पेड़ों की टहनियों की कटाई छटाई की गई है। महाराणा प्रताप तिराहा के पास हुए अतिक्रमण को खाली कराया गया। यहां से सोनूपार तक सड़क की सफाई कराई। फिर सोनू से कैली तक सड़क साफ-सफाई कराई गई।

अचानक बदला गया रूट प्लान

दो दिन पहले तक सीएम के हेलीकाप्टर को शहर के मध्य क्षेत्र रोडवेज- दक्षिण दरवाजा मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण पांडेय इंटर कालेज परिसर में उतारने की तैयारी चल रही थी। यहां पौने दो लाख खर्च कर हेलीपैड भी तैयार किया गया। सीएम का काफिला निकलता तो पूरे शहर में भ्रमण होता। सर्किट हाउस पहुंचने के लिए मालवीय मार्ग से होकर जाना पड़ता। यह सड़क काफी दयनीय है। इसके अलावा रोडवेज-दक्षिण दरवाजा मार्ग भी खस्ताहाल है। शायद इसीलिए एक दिन पहले उनका रूट प्लान बदल दिया गया।