बंधौरा चौकी थाना माड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही। अवैध मादक पदार्थ गांजा 53 किलो 800 ग्राम कीमती 10 लाख 76 हजार रुपये का जब्त।

115

मो. यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा विधानसभा निर्वाचन- 2023 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ के क्रय- विक्रय पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिये जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को विशेष अभियान के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन एवं श्री शिवकुमार वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में मिली बड़ी कामयाबी।

सिंगरौली मध्य प्रदेश /

दिनांक 04.10.2023 को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि ग्राम सितूल खुर्द थाना माड़ा के संदीप गुप्ता, उसका भाई प्रदीप शाह व प्रदीप शाह की पत्नी एवं आशीष कुमार शाह गांजा का व्यापार करते है संदीप गुप्ता व उसका साथी आशीष कुमार शाह जो भारी मात्रा ने गांजा लाकर संदीप गुप्ता अपने पुस्तैनी घर बड़े भाई प्रदीप शाह के पास रखे है जो समय करीबन 03.बजे उस घर में एकत्रित होंगे मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम सितूलखुर्द संदेही संदीप गुप्ता व प्रदीप शाह के पुस्तैनी घर पहुंचा तो घर के बाहर से संदीप गुप्ता पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ ने पकड़ने का प्रयास किया परन्तु संदीप गुप्ता फरार हो गया संदीप गुप्ता के घर पर उपस्थित महिला से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सरस्वती शाह पति प्रदीप शाह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सितूलखुर्द का होना बताई महिला के द्वारा अपने पति प्रदीप शाह व देवर संदीप गुप्ता का पुस्तैनी मकान होना बतायी घर की तलाशी ली गई तो घर के अंदर बायें तरफ पहले कमरे मे आशीष कुमार शाह मिला उसी कमरे से उसके पास से दो अदद प्लास्टिक की बोरी पीले रंग की दिखाई दी जिसे खोलकर चेक करने पर गांजा जैसा पदार्थ बरामद हुआ सरस्वती शाह के घर के तलाशी ली गयी तो घर के अंदर बांये तरफ पहले कमरे में एक व्यक्ति अपनी उपस्थिति छिपाते मिला जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम आशीष कुमार शाह पिता गणेश प्रसाद शाह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सितूलखुर्द थाना माडा़ का बताया तथा उसी कमरे मे उसके पास दो अदद प्लास्टिक की बोरी पीले रंग की जिसमे एक में VISAKHA DAIRY लेख व दूसरी बोरी में MAIZE STARCH POWDER लेख है मिली, दोनो बोरियों को खोलकर चेक करने पर गांजा जैसा पदार्थ बरामद हुआ। बरामद शुदा गांजा के संबंध में आरोपिया सरस्वती शाह व आरोपी आशीष कुमार शाह से पूछताछ की गई जो उक्त मादक पदार्थ गांजा को संदीप गुप्ता व आशीष कुमार शाह के द्वारा प्रियांशु गुप्ता निवासी आरा अम्बिकापुर छ.ग. की मदद से विश्रामपुर छ.ग. से लाना बताया। बाद बरामद शुदा मादक पदार्थ गांजा को साथ ले गये सफेद कपड़े की दो थैली में भरकर तौल की गई तो एक थैली मे कुल 30 किलोग्राम व एक थैले में 23 किलो 800 ग्राम कुल गांजा 53 किलो 800 ग्राम पाया गया, आरोपियो सरस्वती शाह पति प्रदीप शाह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सितूलखुर्द थाना माडा जिला सिंगरौली (म.प्र.) व आरोपी आशीष कुमार शाह पिता गणेश प्रसाद शाह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सितूलखुर्द थाना माडा जिला सिंगरौली (म.प्र संदीप गुप्ता व प्रदीप शाह, प्रियांशु गुप्ता निवासी ग्राम आरा अम्बिकापुर के विरुद्ध अपराध . क्र. 678 / 2023 धारा 8/20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट का कायम कर आरोपिया सरस्वती शाह एवं आशीष कुमार शाह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है एवं शेष तीन फरार आरोपी की पता तलाश आस पास ग्राम सितूलखुर्द, जरहां, नौढिया, रजमिलान मे किया जो नही मिला पुलिस अपराध कायम कर फरार आरोपियों की तलाश में है। बताने के अनुसार

आरोपीगण, छत्तीसगढ राज्य से आम्बिकापुर, विश्रामपुर से होते हुये मध्यप्रदेश की सीमा के रास्ते आकर जिले भर में तस्करी का कार्य करते हैं।

*◆साराहनीय भूमिका* – उप निरी. संदीप नामदेव, उप निरी. शीतला यादव, स.उ.नि. विजय अग्निहोत्री, हरिनाथ प्र.आर. हेमराज पटेल, दयाशंकर शर्मा, आर. मनीष पाण्डेय, पुष्कर पोरवाल की अहम भूमिका रही

रिपोर्ट – दिनेश शर्मा