श्रावस्ती: 15 लाख रुपए कीमत का गुमशुदा 80 मोबाइल बरामद:एसपी ने मोबाइल स्वामियों को साइबर क्राइम से बचने हेतु किया जागरूक

156

श्रावस्ती में साइबर सेल और सर्विलांस सेल को अलग-अलग जगहों से आवेदकों ने उनके मोबाइल फोन गायब होने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। वहीं साइबर और सर्विलांस सेल ने काफी अथक प्रयास से लगातार मोबाइल फोन को ट्रैक कर अलग-अलग जगह से 80 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया। वहीं बरामद मोबाइल फोन की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। जिस प्रकार आवेदकों के चेहरे खिल उठे।

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा गुमशुदा मोबाइल के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण मोबाइल बरामदगी तथा खोये हुए मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके मालिकों को सुपुर्द करने के निर्देश सर्विलांस स्वाट टीम को दिए थे। जिसके अनुक्रम में सर्विलांस स्वाट टीम ने खोये हुए प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग कर जनपद के विभिन्न स्थानों से गुमशुदा 80 मोबाइलों को बरामद किया गया।

वहीं सर्विलांस स्वाट टीम द्वारा खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए किये गए प्रयासों के फलस्वरूप कुल-80 खोये हुए विभिन्न कम्पनियों जैसे- वीवों, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग ,रियलमी आदि मोबाइल बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने पुलिस कार्यालय में मोबाइल मालिकों को बुलाकर सुपुर्द किया। वहीं बरामद किए गए समस्त मोबाइलों की अनुमानित मूल्य लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रह है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी मोबाइल स्वामियों को साइबर क्राइम से बचने हेतु टिप्स देकर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।