एसएसबी रूपईडीहा ने 82 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

109

रुपईडीहा बहराईच। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी ने 82 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी मनवरिया और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ नियमित संयुक्त गश्त के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 650/4 से 200 मी. भारत की तरफ एक अंजान व्यक्ति भारत से नेपाल की तरफ जाते हुए दिखाई दिया जिसे संयुक्त गश्त दल के द्वारा शक के आधार पर रोका गया और नाम पता पूछा गया।पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम- मशुद्दीन उम्र 24 वर्ष पुत्र जिलानी निवासी चांदपुरा कोतवाली नगर जनपद बहराइच बताया। उसकी तलासी लेने पर उसके पास से 82 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ जो नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में था। गश्ती दल द्वारा बरामद स्मैक व अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपैडिहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया।