मुंबई – गोरेगांव में बिल्डिंग की पार्किंग में लगी आग पर काबू

197

इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया

मुंबई के गोरेगांव में सुबह करीब तीन बजे एक बिल्डिंग की पार्किंग में भीषण आग लग गई. इस भीषण आग में सात लोगों की मौत हो गई है। इस आग मे 40 लोग घायल हो गए। 30 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। (Mumbai Fire Over 30 People Rescued After Level 2 Blaze Erupts At A Building in Goregaon)

आग पर काबू पाने में कामयाबी 

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल कर ली है और फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस आग से नागरिकों को काफी नुकसान हुआ है।हालांकी बताया जा रहा है की ये आग शॉक सर्किट की वजह से लगी होगी।

स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें जांच कर रही हैं। आग गोरेगांव वेस्ट के जी रोड स्थित जय भवानी बिल्डिंग में लगी। यह एक ग्राउंड प्लस पांच मंजिला इमारत थी।

घायलों में सात महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं। घायलों को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तुरंत बाहर निकाला और इलाज के लिए मुंबई के ट्रॉमा केयर और कूपर अस्पताल में भर्ती कराया। यह भी बताया जा रहा है कि इस आग में ग्राउंड फ्लोर पर कुछ दुकानें और सामने खड़ी कारें जलकर खाक हो गई हैं।

मुआवजे का एलान

राज्य सरकार ने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है और घायल नागरिकों का सरकारी खर्चे पर इलाज कराया जाएगा। इसके साथ ही मुंबई केपालक मंत्री दीपक केसरकर और मुंबई उपनगर के पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा को वास्तविक स्थान का दौरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया।