बस्ती: तहसील रूधौली सभागार में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में किया गया तहसील समाधान दिवस का आयोजन

122

बस्ती-रूधौली तहसील सभागार में आज शनिवार को जिलधिकारी आंद्रा वामसी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया संपूर्ण तहसील दिवस का आयोजन तहसील दिवस में उपस्थित उप जिलाधिकारी गिरीश चंद्र झा, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, क्षेत्राधिकार प्रीति खरवार, ने समस्त अधिकारी व राजस्व कर्मी का आपस में समन्वय बनाए रखने के दृष्टिगत एक-दूसरे की उपस्थिति में लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, किस विभाग से कितना शिकायती पत्र आया राजस्व विभाग 05 ,विकास विभाग 08, पुलिस विभाग 03, समाज कल्याण विभाग 01 पूर्ति विभाग 02, बाल विभाग 01 लोक निर्माण विभाग 01,तहसील समाधान दिवस पर कुल 21शिकायती पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 07 शिकायती पत्र का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों के गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया मौके पर तहसीलदार रुधौली, नायब तहसीलदार नीरज सिंह ,बीडीओ धनेश यादव, सप्लाई इंस्पेक्टर शैलेश कुमार, कानूनगो बिजय यादव, लेखपाल पंकज सिंह, अंकित चौधरी,अजय वर्मा व पुलिस विभाग व हर बिभाग के कर्मचारी/अधिकारी मौजूद रहे।