Coal Imports: भारत में कोयले के आयात में आई गिरावट, अगस्त माह में 12.08 फीसदी घटा

115

भारत (India) में इस साल अगस्त में कोयला आयात (Coal Imports) में गिरावट देखने को मिली है। पिछले वित्त वर्ष के इसी माह की तुलना में 12.08 प्रतिशत घटकर 18.26 मिलियन टन (एमटी) रह गया। पिछले साल अगस्त में कोयले का आयात 20.77 मीट्रिक टन था।

एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से अगस्त के दौरान कुल कोयला आयात भी 10.3 प्रतिशत घटकर 103.93 मीट्रिक टन हो गया। ये एक साल पहले की अवधि में 115.93 मीट्रिक टन था। एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड एक अग्रणी बी2बी ई-कॉमर्स फर्म है।

Also Read: RBI Repo Rate: त्योहारी सीजन से पहले आरबीआई का तोहफा, नहीं बढ़ेगी लोन की किस्त, रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार

अगस्त में कुल आयात में से गैर-कोकिंग कोयले का आयात 10.52 मीट्रिक टन था, जबकि एक साल पहले यह 13.85 मीट्रिक टन था। कोकिंग कोयले का आयात 4.62 मीट्रिक टन था, जो वित्त वर्ष 2013 के अगस्त में रिपोर्ट की गई मात्रा के बराबर है।

एमजंक्शन के एमडी और सीईओ विनय वर्मा ने कहा कि गैर-कुकिंग कोयले के आयात में (अगस्त 2023 तक) लगभग 20 मीट्रिक टन की भारी गिरावट आई है। यह घरेलू उपलब्धता में वृद्धि के परिणामस्वरूप हुआ है, जो लगभग 10 प्रतिशत बढ़ गई है। हमें उम्मीद है कि यह प्रवृत्ति जारी रहेगी जब तक कि मांग में अचानक वृद्धि न हो और समुद्री कीमतों में उल्लेखनीय नरमी न हो।

Also Read: मयूर ग्रुप पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कानपुर समेत UP के 20 व MP के 15 ठिकानों पर छापेमारी, 1000 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान गैर-कुकिंग कोयले का आयात 62.87 मीट्रिक टन था, जो कि एक साल पहले की अवधि में आयातित 80.64 मीट्रिक टन से कम है। अप्रैल-अगस्त 2023-24 के दौरान कोकिंग कोयले का आयात 25.75 मीट्रिक टन था, जो अप्रैल-अगस्त 2022-23 में दर्ज 23.16 मीट्रिक टन से अधिक है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )