महराजगंज: परसामलिक थाना अंर्तगत चौकी सेवतरी के प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मी भेजे गए पुलिस लाईन।देखे लिस्ट….

108

महराजगंज: जनपद के पुलिस विभाग से बड़ी खबर है। परसामलिक थाने के सेवतरी चौकी के चौकी प्रभारी समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। संवाददाता के अनुसार सेवतरी चौकी के पुलिसकर्मी भारत और नेपाल से चावल की तस्करी रोकने में नाकाम दिख रहे थे, जिस कारण एसपी द्वारा ये कार्यवाही की गई। रविवार को पुलिस अधीक्षक ने चौकी के सभी स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया है। अभी किसी वहां की नई तैनाती नही दी गई है।

लाइन हाजिर किये गये पुलिसकर्मी

1) उप निरीक्षक, अखिलेश यादव

2) हैड कांस्टेबल, रामानंद यादव

3) हैड कांस्टेबल, जितेंन्द्र प्रजापति

4) कांस्टेबल, मनोज भारती

5) कांस्टेबल, विनय गुप्ता

6) कांस्टेबल, राजन कुमार