Pakistani Currency : क्या आप जानते है पाकिस्तान में भारतीय ₹500 नोट की कीमत क्या है? जान लीजिए

238

डेस्क : पाकिस्तान में आर्थिक संकट चरम पर है। राजनीतिक उथल-पुथल ने भी सब कुछ अस्थिर कर दिया है। लोग हर खाने की सामान दोगुनी कीमत देकर खरीदते रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तानी लोग 3,000 रुपये में एलपीजी गैस खरीद रहे हैं।

वहीं, किसी भी देश की मजबूती का अंदाजा उसकी करेंसी के हिसाब से लगाया जा सकता है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया (Pakistani Currency) गिरकर 283.750 रुपये पर आ गया है। उसकी मुद्रा की हालत सभी पड़ोसी देशों से भी बदतर है।

अगर हम पाकिस्तानी करेंसी की तुलना भारत की करेंसी से करें तो दोनों में बहुत बड़ा अंतर है। भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 3.45 रुपये के बराबर है। 500 रुपये की भारतीय मुद्रा की कीमत पाकिस्तान में 1648.45 रुपये के बराबर है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई पाकिस्तानी 1 डॉलर एक्सचेंज करना चाहता है तो उसे 283,750 रुपये चुकाने होंगे। भारतीय मुद्रा की स्थिति इससे बेहतर है। एक डॉलर के बदले 82.185 रुपये मिलते हैं।

भारत की तुलना में पाकिस्तान की स्थिति

पाकिस्तान हर बात में अपनी तुलना भारत से करने के बावजूद भी किसी भी मामले में भारत के सामने टिक नहीं पाता है। आर्थिक स्थिति की बात करें तो भारत और पाकिस्तान की तुलना नहीं की जा सकती। एक तरफ जहां पाकिस्तान इस वक्त दाने-दाने को मोहताज है।

वहीं, अर्थव्यवस्था के मामले में पाकिस्तान 42वें स्थान पर है। वहीं भारत की बात करें तो देश की आर्थिक स्थिति कोरोना के बाद लगातार सुधार रही है। दूसरे देशों में भी भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। यहां के लोग कई बड़ी कंपनियों को शीर्ष पर बैठकर चला रहे हैं.