पत्थर से मारकर मरणासन्न करने वाले तीनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया

93

सिंगरौली बैढ़न। दिनाक 7.10.23 को फरियादी राजकमल सोनी पुत्र हीरालाल सोनी निवासी परसोना खुटार थाना कोतवाली ने रिपोर्ट किया कि वह और उसका भाई नितेश परसोना तिराहे पर खड़े थे । सड़क पर लाल रंग की पल्सर मोटर साईकिल पर खड़े अंकित दुबे पुत्र निर्भय दुबे, अमित पुत्र सालिगराम दुबे, रोहित उर्फ गोलू पुत्र अमृतलाल दुबे निवासी गण देवरी किसी बात को लेकर फरियादी से मारपीट करने लगे उसके बाद वहां से निकल कर करीब पांच मिनिट बाद वापस आए और हाथ में करीब दस किलो वजनी पत्थर जान से मारने की नियत से नीतेश सोनी के मुंह पर पूरी ताकत से मार दिया जिससे नीतेश वही सड़क पर गिर गया और बेहोश हो गया ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद श्री यूसुफ कुर्रेशी ने आरोपीगणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यानगर श्री पी एस परस्ते द्वारा कोतवाली वैढन सुधेश तिवारी एवं चौकी प्रभारी शीतला यादव एवं उनकी टीम को आवश्यक निर्देश दिए पता चला कि आरोपीगण बहुत शातिर किस्म के है एवं उनका वृहद अपराधिक रिकॉर्ड है एवं शीघ्र ही छत्तीसगढ़ की ओर फरार होने वाले हैं । कोतवाली पास द्वारा तीन टीमें बनाई गई एवं विभिन्न स्थानों से चौबीस घंटे के भीतर उक्त आरोपीगणों की घेराबंदी की जाकर गिरफ्तारी की गई और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल, पत्थर बरामद किया गया । वर्तमान में पीड़ित बुरी तरह से घायल होकर अभी तक अचेतन अवस्था में है । कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपीगणों को घटना स्थल पर ले जाकर घटना का पुनः परीक्षण किया गया एवं आरोपी गणों द्वारा अपने कृत्य को स्वीकार किया। घटना स्थल पर पूर्व पीड़ित महिला एवं अन्य व्यापारी वर्ग के व्यक्तियों ने पुलिस की उक्त कार्यवाही की सराहना की पुलिस द्वारा भी भयमुक्त होकर व्यापार करने का आश्वासन दिया।

उक्त अरोपीगणों की गिरफ्तारी में कोतवाली पुलिस के अतिरिक्त खुटार, बरगवां, सरई पुलिस की भी भूमिका रही

रिपोर्ट – दिनेश शर्मा