श्रावस्ती के धर्मशाला में हो रहा था देह व्यापार:मुख्य आरोपी की निशानदेही पर धर्मशाला संचालक गिरफ्तार

181

श्रावस्ती की इकौना थाने की पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो धर्मशाला चलाने के नाम पर धर्मशाला में अवैध गतिविधियों को संचालित करने में सहयोग करता था। वही इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक 16 वर्षीय लड़की ने पुलिस को तहरीर देते हुए एक युवक पर आरोप लगाया। वही छेड़छाड़ के मामले में आरोपी राजन पटवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर 5 अक्टूबर को ही जेल भेज दिया था। जबकि जांच में धर्मशाला के संचालक का नाम गलत कार्यों में सहयोग करना भी पाया गया। जिस पर आरोपी धर्मशाला संचालक अशोक कुमार बौद्ध को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है.