जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में विधानसभा श्रावस्ती के बीएलओ/सुपरवाइजरों के साथ बैठक सम्पन्न

112

श्रावस्ती। गुरूवार को सायंकाल जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के सम्बन्ध में विधानसभा क्षेत्र 290-श्रावस्ती के बीएलओ/सुपरवाइजरों के साथ तथागत सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मतदाता सूची में निर्धारित समय सीमा के अंदर आवश्यक सुधार पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे अर्ह युवा जो दिनांक 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो अथवा पूर्ण कर चुके हो, उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए। मतदाता पुनरीक्षण कार्यों के तहत फार्म-6 फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने, फार्म-7 किसी दर्ज प्रविष्टि जैसे-मृतक, शिफ्टेड, डबल नामों को नामावली से हटाने तथा फार्म-8 किसी प्रविष्टि के नाम/फोटो में संशोधन कराने हेतु आदि कार्यो को भी निर्धारित तिथियों में पूरा किया जाए। उन्होने जोर देते हुए कहा कि बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा, वहीं सौपें गये दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को दण्डित भी किया जायेगा।

उन्होने कहा कि सत्यापन के दौरान मकान संख्या, निर्वाचक का नाम, संबंध, सम्बन्धी का नाम, लिंग, आयु और पहचान पत्र संख्या का सत्यापन कर लिया जाए। यदि घर-घर भ्रमण के दौरान पहली बार यदि कोई उपलब्ध नही होता है तो बूथ लेबिल अधिकारी पुनः भ्रमण कर यथोचित फार्म भरवाकर नाम सम्मिलित कराना सुनिश्चित करेंगे। भ्रमण के दौरान 80 वर्ष की अधिक आयु मतदाताओं का चिन्हांकन करते हुए उसकी सूची तैयार करेंगे। सत्यापन कार्य समाप्ति के पश्चात् फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तथा यथा निर्दिष्ट सूचियां निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा की जायेगी।

उन्होने बताया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की तिथियों का निर्धारण किया गया है। जिसमें एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन शुक्रवार 27 अक्टूबर, 2023, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर, 2023 शनिवार तक निर्धारित की गई है। विशेष अभियान की तिथि 04 व 05 नवम्बर, 2023, 25 व 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 निर्धारित है। उक्त तिथियों में बीएलओ अपने सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक उपस्थित रहकर फार्म 6, 7 व 8 भरवाकर एकत्रित करेंगे। इसके अलावा दावे/आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर, 2023 मंगलवार तक एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2024 शुक्रवार को किया जायेगा।

उन्होंने उपस्थित सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनायें। उन्होने कहा कि बीएलओ का काम बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ करने की जरूरत है, ताकि प्रत्येक युवा मतदाता सूची से जुड़ सके और वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बैठक में जो भी बीएलओ अनुपस्थित है या अपने कार्यों में रुचि नहीं ले रहे है, उनसे स्पष्टीकरण भी लिया जाए। उन्होने निर्देशित किया कि सत्यापन कार्य ससमय नियोजित कर निर्धारित समय सीमा के अन्दर अवश्य पूर्ण कर लिया जाए।इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि 27 अक्टूबर, 2023 को आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची में जो अर्ह युवा मतदाता 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे है या आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची में अभी तक नाम दर्ज नही है, उनका शत-प्रतिशत मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाए। जिससे कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहने पाये।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना राम दत्तराम, तहसीलदार इकौना अरूण कुमार, नायब तहसीलदार इकौना, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, खण्ड विकास अधिकारी इकौना सी0बी0 तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा एस0पी0 सिंह, वरिष्ठ सहायक इम्तियाज अहमद सहित खण्ड विकास अधिकारीगण, बी0एल0ओ0/सुपरवाइजर गण एवं अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।