IND vs PAK: पाकिस्तान 191 रन पर ऑल आउट, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

137

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के 12वें मुकाबले में भारत का मुकाबला (IND vs PAK) पाकिस्तान से हो रहा है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला है।

हार्दिक पांड्या , रवींद जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं। वहीं, पाकिस्तान की और से कप्तान बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए हैं। रिजवान ने 49 रन की पारी खेली। 41वें ओवर में रविन्द्र जडेजा को अपनी पहली सफलता मिली है। जडेजा ने हसन अली को 12 रन पर आउट कर दिया है।

Also Read: Cricket in Olympic: 2028 ओलंपिक में होने वाली है क्रिकेट की एंट्री, जल्द फैसला लेगी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति

वहीं, 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहमद नवाज को आउट कर दिया है। 35वें में शादाब खान को बोल्ड आउट करके बुमराह ने भारत को सातवीं सफलता दिला दी है। 34वें में जसप्रीत बुमराह ने रिजवान को 49 रन पर आउट किया। 32वें ओवर में कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके है। ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने इफ़्तिख़ार अहमद को 4 रन पर बोल्ड कर दिया।

32वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने भारत को चौथी सफलता दिला दी है। कुलदीप ने सऊद शकील को 6 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। कप्तान बाबर आजम 50 रन बनाकर आउट हो गए है। बाबर को मोहम्द सिराज ने बोल्ड आउट कर दिया है। हार्दिक पंड्या ने इमाम उल हक़ 36 पर आउट किया। जडेजा की गेंद पर रिजवान आउट हो गए थे परन्तु डीआरएस लेकर रिजवान नॉट आउट हुए।

Also Read: Asian Champions Trophy 2023: एशियाई महिला चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित भारतीय टीम से बाहर हुईं सुशीला चानू

वहीं अब्दुल्ला शफीक 20 रन बनाकर आउट हो गए है।सिराज ने भारत की और से पहला विकेट लिया है। भारत की और से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने करवाया जिसमे आखिरी बॉल पर पाकिस्तान को चार रन मिले है। दूसरे ओवर में इमाम-उल-हक़ ने 3 चौके लगाए।

टीमें:

पाकिस्तान : इमाम-उल-हक़, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (कीपर), सऊद शकील, इफ़्तिख़ार अहमद, शादाब ख़ान, मोहम्मद नवाज़, हसन अली, शाहीन शाह आफ़रीदी, हारिस रउफ़

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (कीपर), हार्दिक पांड्या , रवींद जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )