श्रावस्ती: पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला अधिकारियों की जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

66

माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की मह्त्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान-4 का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला सशक्तीकरण जनजागरूकता रैली आयोजित कर किया गया शुभारम्भ
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के नेतृत्व  में  नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के प्रति चलायी जा रही माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की मह्त्वकांक्षी योजना “मिशन शक्ति अभियान-4’’ के तत्वाधान में जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर योजना का  शुभारम्भ किया गया । विभिन्न महिला सम्बन्धी सरकारी इकाईयों की जागरुकता रैली का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा किया गया ।  इस रैली में बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मी, महिला पीआरवी आदि शामिल हुये इसी के साथ बड़ी संख्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालक/बालिकाओं ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया । यह जागरुकता रैली महिला थाना से प्रारम्भ होकर कस्बा भिनगा में भ्रमण कर कोतवाली भिनगा होते हुये वृद्धाश्रम के निकट आयोजित कार्यक्रम स्थल तक संपन्न की गयी।रैली में 20 महिला स्कूटी  10 यूपी 112 दोपहिया वाहन,शक्ति मोबाइल,मिशन शक्ति थीम सांग (जिंगल) वाहन सहित भारी मात्रा में चार पहिया वाहन सम्मिलिति रहें । रैली के माध्यम से नारी शक्ति का संदेश देकर बेटियों का उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।  रैली के द्वारा संदेश वाहक का हिस्सा बनने वाली महिला पुलिसकर्मियों में सभी को जागरूक करनें हेतु  उत्साह बढ़ा।वृद्धाश्रम में महिला/पुरूष पुलिस कर्मचारियों द्वारा महिला सशक्तीकरण ,नारी सुरक्षा,नारी सम्मान ,नारी स्वालम्बन हेतु घरेलू हिंसा,छेड़खानी,गुड टच,बैड टच,बाल विवाह,साइबर हिंसा,साइबर उत्पीड़न,कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीड़न आदि का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता का सन्देश दिया गया मिशन शक्ति अभियान-4” के तहत पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में  मिशन शक्ति नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव के कुशल  पर्यवेक्षण में समस्त थाना क्षेत्रो में एण्टी रोमियों टीमों द्वारा शारदीय नवरात्रों में ‘‘शक्ति दीदी’’ द्वारा भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, शारदीय नवरात्रों के दौरान सभी बड़े पूजा पण्डालों एवं मंदिरों के आस पास शक्ति दीदी ड्यूटी देंगी जिससे महिलाओं को किसी प्रकार की असहज स्थिति उत्पन्न न हो एवं वहां महिला चौपाल के जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगी ।  तथा इसके साथ-साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामो में भ्रमण किया कर महिलाओं/बालिकाओँ को “मिशन शक्ति” व ‘‘शक्ति दीदी’’ के तहत सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियाँ इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिये जागरुक किया जायेगा तथा महिला/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे यू0पी0-112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा/1930 साइबर हेल्पलाइन के बारे में जानकारियां दी जायेंगी । इस कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक भिनगा श्रीमती इन्द्राणी वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव ,मुख्य चिकित्साधिकारी श्री ए.पी. सिंह ,क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री अतुल कुमार चौबे,क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा प्र0नि0 यातायात निरीक्षक श्री मनीष कुमार पाण्डेय,प्र0नि0 कोतवाली भिनगा,थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती अर्चना सिंह खन्ना ,उच्चप्राथमिक विद्यालय अध्यापक सहित विद्यार्थी गण ,संभ्रांत व्यक्ति   सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी /कर्मचारीगण  उपस्थित रहें ।