71वीं अंतर जनपदीय गोरखपुर जोन एथलेटिक्स खो-खो,साइकिलिंग प्रतियोगिता 2023 में श्रावस्ती_पुलिस ने जीते कुल 17 मेडल व खो-खो, साइकिलिंग में रही विजेता

62

श्रावस्ती पुलिस द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

श्रावस्ती। जनपद सिद्धार्थनगर में दिनांक 04.10.2023 से 07.10.2023 तक 71 वीं अंतर्जनपदीय गोरखपुर जोन एथलेटिक्स खो-खो,साइकिलिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया था।

इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के समस्त जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। इस दौरान जनपद श्रावस्ती के महिला/पुरूष खिलाड़ियों नें कुल 17 मेंडल जीते तथा खो-खो व साइकिलिंग में विजेता रही । उक्त 17 मेंडल विभिन्न खेलों में प्राप्त हुये । जिसमें पुरूष वर्ग में ,गोला फेंक एवं डिस्कस थ्रो में मु0आ0 रवीन्द्र कुमार(पीटीआई) नें प्रथम स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर व 400 मी0 दौड़ में आरक्षी अख्तर आलम नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया । 100 मी0 दौड़ व लम्बी कूद में आरक्षी अचल राणा नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जैवलीन थ्रो एवं हैमर थ्रो में आरक्षी दीपेन्द्र कुमार नें तृतीय स्थान प्राप्त किया ।महिला वर्ग में महिला आरक्षी मायावती लम्बी कूद में प्रथम स्थान एवं 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । महिला आऱक्षी नेमवती नें 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान एवं 200 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया डिस्कस थ्रो में महिला आरक्षी पूजा मिश्रा द्वितीय स्थान एवं हैमर थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त किया । हैमर थ्रो में सन्तोषी राना नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।जनपद श्रावस्ती की खो-खो पुरूष टीम व साइकिलिंग( 20 किमी0) में महिला टीम विजेता रही । इस प्रकार जनपद में कुल 17 मेडल प्राप्त हुये तथा 02 खेलों में विजेता रही । श्रावस्ती टीम नें में मु0आ0 रवीन्द्र कुमार(पीटीआई) के नेतृत्व में श्रावस्ती पुलिस के खिलाड़ियो नें अच्छा प्रदर्शन किया ।जिसके उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा दिनांक 13.10.2023 को पुलिस अधीक्षक आवास पर सम्मान समारोह/ प्रीति भोज का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्वयं मेडल पहनाते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मान समारोह के दौरान बताया गया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आप सभी द्वारा प्रतिभाग कर मेहनत व लगन से उच्च कोटि का प्रदर्शन किया गया जिससे जनपदीय पुलिस को आप सभी पर गर्व है, आगे भी और अधिक बेहतर प्रदर्शन करनें हेतु प्रेरित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी खिलाड़ियों से साथ डिनर भी किया गया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी नगर श्री अतुल कुमार चौबै,क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा ,मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री प्रतीक श्रीवास्तव, प्र0नि0 कोतवाली भिनगा श्री निर्भय नारायन सिंह ,पीआरओ पुलिस अधीक्षक ,सभी खिलाड़ी मौजूद रहें ।