श्रावस्ती: फेक कॉल आने पर अपने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करायें श्रमिक

65

*श्रावस्ती।* जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर सहायक  श्रमायुक्त सन्त पाल ने बताया है कि श्रम विभाग में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उ0प्र0 द्वारा निर्माण श्रमिकों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमे ऑनलाइन आवेदनों के स्वीकृति के बाद अराजक तत्वों द्वारा श्रमिक की डिटेल्स ऑनलाइन प्राप्त करते हुए श्रमिकों के पास कुछ धनराशि अपने खाते में मंगाकर लाभ दिलाने की बात करते है, जो कि श्रम विभाग का नाम लेकर पैसा मांगा जाता है।
सहायक श्रमायुक्त ने बताया है कि श्रमिक मोहम्मद रफीक के पास ऐसी ही कॉल आई थी, जिन्हें गुमराह करके 2250/- रूपये (दो हजार दो सौ पचास रूपये मात्र) मांगे गये थे, किन्तु श्रमिक द्वारा कॉल रिकॉर्ड कर मेरे पास भेजी गयी। उन्होने बताया कि ऐसी फेक कॉल यदि श्रमिकों के पास आती है तो वह अपने नजदीकी थाने में जाकर एफ0आई0आर0 दर्ज कराए एवं ऐसे किसी भी फेक कॉल के चक्कर में न आये तथा साइबर ठगी से बच सके और अपने आस-पास के लोगो को भी जागरूक करें।