श्रावस्ती के इकौना मे हुई शिक्षामित्रों की समीक्षा बैठक

93

श्रावस्ती: बीते 15 अक्तूबर को इकौना ब्लाक के केन्द्रीय विद्यालय मे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ब्लाक इकौना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे 18 अक्तूबर को लखनऊ मे होने वाले धरना के तैयारी से सम्बन्धित समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष राकेश कुमार राव ने किया तथा संचालन जिला महामन्त्री सुभाष चन्द्र ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रान्तीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष श्रावस्ती निर्मल शुक्ल रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षामित्रों मे इस बार धरना मे पहुचने के लिए व्यापक उत्साह है। क्योंकि 6 साल के बाद भी सरकार ने आज तक शिक्षामित्रों की मानदेय वृद्धि सहित कई महत्वपूर्ण समस्याओ को निस्तारित नही किया है। श्रावस्ती के सभी साथी 18 अक्तूबर को लखनऊ चलकर अपनी बात को सरकार के समक्ष रखे। जिला अध्यक्ष निर्मल शुक्ल ने शिक्षा मित्रो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि श्रावस्ती का प्रत्येक शिक्षा मित्र लखनऊ चलने के लिए तैयार है। हमे उम्मीद है कि सरकार हमारी समस्याओ को शीघ्र हल करेगी। बैठक मे जिला महामन्त्री सुभाष चन्द्र सहित दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा*