बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर ध्यान दें शिक्षक: बीईओ

77

शिक्षक संकुल की मासिक मीटिंग संपन्न
बहराइच। विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुपईडीहा गांव में समस्त संकुल शिक्षक व शिक्षकों की मासिक मीटिंग बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने की। बैठक में प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धारित प्रत्येक बच्चे को निपुण बनाने पर जोर दिया गया। शिक्षकों द्वारा रुचिकर टीएलएम का प्रदर्शन किया गया। शिक्षण पाठ योजना आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। मीटिंग को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने कहा की सभी शिक्षक बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर ध्यान दें। शिक्षक डायरी व पाठ योजना के अनुसार शिक्षण कार्य करते हुए निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने का कार्य करें। इस अवसर पर एआरपी विपिन सिंह सहित अमित कुमार, संदीप कुमार, आनंद भूषण मिश्र, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सरोज कुमार, रमेश द्विवेदी, शीबा तरन्नुम, आलिया खातून, आनंद श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा