जाम के कहर से जूझ रहा नानपारा

88

पालिका मार्केट के पास भी अतिक्रमण का कहर
बहराइच। अनियंत्रित ठेलो की व्यवस्था के कारण कस्बे के बाजारों में आय दिन जाम लग रहा है।इसके कारण वाहनों का निकलना तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। जाम लगने का मुख्य कारण नगर में पटरियों पर अतिक्रमण है। नगर में पटरियो पर के दुकानों बाहर सामान का जमावाड़ा होता हैं, खरीदारी के लिए ग्रामीण अंचलों से हजारों की संख्या में लोग आते हैं। पटरियों के अतिक्रमण के चलते ट्रैफिक जाम के हालात निर्मित हो जाते हैं। कोतवाली से कुछ ही मीटर की दूरी पर पालिका मार्केट इमामगंज चौराहा के अगल बगल पटरी पर फल के ठेलो ने अतिक्रमण  फैला रखा है वही अस्पताल के पास पटरियों पर अतिक्रमण है, और तो और सब्जी मंडी मीहीपुरवा मार्ग पर डामर रोड से मिला कर लोग सब्जी का व्यापार करते हैं जिससे दिन भर जाम लगता है। यह राजा बाजार पुलिस के अधीन क्षेत्र है लेकिन अतिक्रमण हटवाने के लिए न तो प्रशासन द्वारा कोई कठोर कदम उठाया जा रहा है न ही पुलिस इस दिशा में कोई सख्त कार्रवाई कर रही है। इस कारण आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा