एनडीआरएफ ने पीजी कॉलेज तमकुही राज कुशीनगर के बच्चों को सिखाया आपदा से बचाव का गुण

85

*11 एनडीआरएफ (आरआरसी )  गोरखपुर दिनांक 17.10 .2023*
*स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत छात्रों को दिया आपदा से निपटने का प्रशिक्षण*

*तमकुही राज/ कुशीनगर :* आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षित किया गया।
11 एनडीआरफ के *उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा* के मार्गदर्शन में रीजनल रिस्पांस सेंटर(आरआरसी) गोरखपुर के निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला की अगवाई में आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु वृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरूकता के अभियान चलाया जा रहा है । शिक्षण संस्थानों में आपदा प्रबंधन हेतु स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी के अंतर्गत आज संत कबीर नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप से बचाव, बाढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, सीपीआर गले में फसी वस्तुओं को निकालने के तरीके, शारीरिक चोटो का अस्पताल से पूर्व उपचार, तात्कालिक स्टेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके,  इंप्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस राफ्ट बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


*बच्चों ने आपदा में राहत बचाव की तकनीकी को बारीकियों से जाना*
इस स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के *दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुशीनगर  से रवि प्रताप राय* के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम से टीम कमांडर निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला के साथ 06 सदस्य टीम, एवं पीजी कॉलेज तमकुही राज(कुशीनगर) से स्कूल की (प्रधानाचार्य) डॉ अनिल कुमार पाल, (उप प्रधानाचार्य)  दिनेश चंद्र श्रीवास्तव,डॉ सरवन पल ,डॉ योगेंद्र प्रताप सिंह
एवं अन्य अध्यापक एवं स्कूल के समस्त छात्र-छात्राए  मौजूद रहे।