श्रावस्ती: अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

163

श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर जनपद में आमजन को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ व औषधि उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न व्यापारिक इकाईयों व सम्बन्धित शासकीय विभागो से सुझाव प्राप्त कर आम जन के व्यापक जागरूकता हेतु निर्देश दिया।
अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष-2023-24 में आगामी ईट राईट मेला के आयोजन किये जाने हेतु अपने विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर आयोजन कराना सुनिश्चित किया जाए। छोटे दूध विक्रेताओं से सामान्यतः नमूना न लेकर उनसे क्रय करने वाले बड़े दूध विक्रेताओं/संग्रहकर्ताओं/दुकानदारोे से संग्रहित किये जाये जहां मिलावट की प्रबल सम्भावना हो एवं समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर प्रशिक्षण का समय व स्थान निर्धारण कर प्रयोज्य तेल के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिये जाये, और समस्त खाद्य कारोबारकर्ता/मेडिकल प्रतिष्ठानों की जांच/नमूना संग्रहित करते समय जी0पी0एस0 फोटो व आधार कार्ड तथा अन्य पहचान पत्र लिये जाये तथा शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के सप्ताहिक बाजारों में खाद्य/पेय पदार्थो की शुद्धता/गुणवत्ता के सम्बन्ध में जन मानस को जागरूक करने हेतु पम्फलेटों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये जाये।उन्होने यह भी निर्देश दिया कि औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाये एवं जनमानस द्वारा दवाओं को क्रय करने पर उन्हें विक्रय विल प्रदान कराये जाये, तथा दवाओं को वापस किये जाने पर उन्हें उचित मूल्य वापस किये जाये। प्रतिष्ठानों के जांच/नमूना संग्रहित करने हेतु संदिग्ध प्रतिष्ठानों पर जाते समय सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/पुलिस बल का सहयोग प्राप्त किये जाये, मेडिकल/फल/खाद्य कारोबारकर्ताओं के प्रतिष्ठानांे से उनके कचरे निस्तारण हेतु डस्टबिन आदि की समुचित व्यवस्था की जाये, जिससे सड़क पर कचरे न फेके जाये।
बैठक का संचालन सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय विनोद कुमार शर्मा ने किया।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा अतुल चौबे, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, औषधि निरीक्षक प्रीति सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।