श्रावस्ती: 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

98

*श्रावस्ती ।* पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाई के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी श्री इन्द्रसेन सिंह थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती मय  थाना हरदत्तनगर पुलिस टीम  द्वारा महतोपुरवा  चौराहे से मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम अयोध्या पुरवा में एक व्यक्ति अपने घर के छप्पर मे भट्टी जलाकर कच्ची शराब बन रहा है ।  मुखविर के बताए स्थान पर दविश देकर व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया तथा नाम पता पूछते हुए व्यक्ति के कब्जे से शराब बनाने के उपकरण एक टीना, एक एल्युमिनियम की पतीली व लगभग 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब  बरामद हुये। नाम पता पूछा गया तो इसने अपना नाम अंग्रेज पुत्र रामखिलावन निवासी अयोध्या पुरवा दा0 व थाना हरदत नगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती बताया।  बरामदगी के आधार  पर थाना  हरदत्तनगर गिरन्ट  पर मु0अ0स0 0239/2023 धारा 60, 60(2)Ex. Act. पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गयी|

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
अंग्रेज पुत्र रामखिलावन निवासी अयोध्या पुरवा दा0 व थाना हरदत नगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती

*गिरफ्तारी का स्थान*
ग्राम अयोध्या पुरवा दा0 व थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती

*बरामदगी का विवरण*
अभियुक्त के पास बरामद शुदा शराब बनाने के उपकरण एक टीना, एक एल्युमिनियम की पतीली व लगभग 10 लीटर कच्ची शराब नाजायज

*गिरफ्तारी पुलिस टीम* –
01.थानाध्यक्ष श्री इन्द्रसेन  सिंह थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती
02. उ0नि0 श्री विनोद कुमार थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती
03. हे0का0 इमरान अहमद थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती
04.आरक्षी दीपू  थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती
05. आरक्षी प्रांशू पाल थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती