श्रावस्ती: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में पुलिस कर्मचारियों को Responder Track, Forensic Track एवं Investigation Track के Basic Module का आन लाइन प्रशिक्षण कराया गया

72

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के नेतृत्व में थाने स्तर पर साइबर सेल में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को साइट्रेन के माध्यम से Responder Track, Forensic Track एवं Investigation Track के Basic Module का आन लाइन प्रशिक्षण कराया गया। आप सभी को बता दें कि वर्तमान समय में स्मार्ट फोन, कम्प्यूटर, इन्टरनेट की उपयोगिता के दृष्टिगत जहाँ एक ओर इसके सदुपयोग में वृद्धि हो रही है वहीं दूसरी ओर इसका दुरूपयोग अपराधिक कृत्यों में भी वृद्धि हो रही है। बड़े शहरों के अलावा राज्य के छोटे शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण इलाकों में भी साइबर अपराधों की घटनायें तेजी से बढ़ रही है। साइबर अपराध में संलिप्त अपराधियों, आतंकवादी संगठनों द्वारा की जा सकने वाली घटनाओं, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, एटीएम/डेबिट कार्ड फ्रॉड, इन्टरनेट बैंकिंग फ्राड, इलेक्ट्रानिक फण्ड ट्रान्सफर फ्रॉड, मनी लांड्रिग, ऑन लाइन शॉपिंग फ्रॉड, कम्प्यूटरीकृत बैंक खातों में हेरा-फेरी कर धन के गबन व राज्य सरकार एवं भारत सरकार के महत्वपूर्ण विभागों एवं अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों की वेबसाइट को हैक करने, इन्टरनेट पर अश्लील सामग्री की रिकार्डिंग, संग्रहण एवं आदान-प्रदान आदि जैसे साइबर अपराधों की रोकथाम करना तथा जाँच विवेचनाओं व सामयिक निस्तारण करके अपराधियों को दण्डित कराया जाना पुलिस का एक अति महत्वपूर्ण दायित्व है, इसी के क्रम में आज दिनांक 18/10/2023 को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती सुश्री प्राची सिंह व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल द्वारा थाने स्तर पर साइबर सेल में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को साइट्रेन के माध्यम से प्रशिक्षित कराया गया एवं इनको साइट्रेन में उपलब्ध Responder Track, Forensic Track एवं Investigation Track के Basic Module का आन लाइन प्रशिक्षण कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी साइबर क्राइम सेल नि0 श्री रामपाल यादव, द्वारा साइबरअपराध के बारे मे जानकारी दी गयी। इस दौरान साइबर सेल से का0 रमेश सिंह , का0 सूरज कुमार , का0 सुनील कुमार वर्मा व थाने स्तर पर साइबर सेल में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।