श्रावस्ती: जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय भिनगा एवं जवाहर नवोदय विद्यालय सम्भार पुरवा का मुआयना कर लिया जायजा

94

छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर जाना उनका कुशल क्षेम, अभिरूचि के अनुसार मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु किया प्रेरित
श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने केंद्रीय विद्यालय भिनगा का मुआयना कर पठन-पाठन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी के विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य अशोक कुमार द्विवेदी ने अगुवानी कर स्वागत किया। इस दौरान स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया, जो सराहनीय रहा। जिलाधिकारी ने विद्यालय की सभी कक्षाओं, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं एवं पूरे कैम्पस का भ्रमण कर जायजा लिया तथा छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर उनका कुशल क्षेम भी जाना तथा उनकी अभिरूचि के अनुसार मन लगाकर पढ़ाई हेतु प्रेरित भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति एवं नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की भी जानकारी ली। उन्होने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही जीवन में सफलता मिलती है, कड़ी मेहनत एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से ही मुकाम को हासिल किया जा सकता है। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं पढ़ाई करें और अपने अभिरूचि के अनुसार मुकाम हासिल करें। उन्होने गुरूजनों से भी अपील किया है कि वे भी अपने दायित्वों को बाखूबी निभावें और नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षित कर उनके भाग्य हो संवारे और अभिभावकों के विश्वास पर खरे उतरें।इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होने छात्र-छात्राओं से उनके विषय से सम्बन्धित प्रश्न भी किये एवं उनका फीडबैक भी लिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें पुस्तकालय में रखी जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए किसी भी सामग्री एवं उपकरण की आवश्यकता पड़ने पर नियमानुसार कार्यवाही कर उपलब्धता सुनिश्चित भी रखी जाए, ताकि इस दिशा में तत्परता से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा सकें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, स्काउट गाइड प्रभारी कुसुम लता, शिक्षिका माधवी सिंह, दीप शिखा सक्सेना, अध्यापक क्रमशः श्याम लाल, प्रकाश मिश्रा, अभिनव चतुर्वेदी, हेमंत जयसवाल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय सम्भार पुरवा का भी मुआयना कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की कक्षा-6 से 12 तक सभी कक्षाओं, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं एवं पूरे कैम्पस का भ्रमण कर जायजा लिया तथा छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर उनका कुशल क्षेम भी जाना तथा मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होने विद्यालय में अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की भी जांच किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के कक्षों में साफ-सफाई, रख-रखाव का भी जायजा लिया। साथ ही छात्र-छात्राओं को दी जा रही शिक्षा और सुविधाओं की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने विद्यालय में इस वर्ष आये परीक्षा परिणामों एवं उनके उच्चतम प्रतिशत स्कोर की भी जानकारी ली।इस दौरान उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, प्राचार्य आर0बी0 वर्मा, उप प्राचार्य ए0के0 सिंह, प्रयोगशाला सहायक अभिजीत शुक्ल सहित अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।