बस्ती: प्लग लगाते समय छू गया तार, वृद्ध की मौत

110

वाल्टरगंज थाने के तेनुआ गांव में बृहस्पतिवार सुबह हुई घटना

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में बृहस्पतिवार सुबह घर में पंखे का प्लग लगाते समय 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। तेनुआ गांव निवासी रामसूरत चौधरी बृहस्पतिवार को सुबह करीब 9:25 बजे पंखे का प्लग लगा रहे थे। अचानक तार टूट कर उनके हाथ में छू गया। झटका लगने के बाद वह नीचे गिर गये। तभी तार उनके सीने पर गिर पड़ा। अचानक कमरे में गिरने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद नाती सचिन दौड़कर कमरे में गया। उसने देखा कि बिजली का तार उनके सीने में चिपका पड़ा है। दौड़कर डंडे से उसने स्विच को बंद किया और आनन फानन में निजी चिकित्सक को इलाज हेतु ले गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर पत्नी सिंगारी देवी व नाती सचिन का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो बेटे लालचन्द व दिवान चन्द हैं। जो रोजी रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में है। पिता के मौत की खबर सुन कर दोनों घर के लिए निकल दिये हैं। मृतक की पत्नी सिंगारी देवी ने घटना की लिखित सूचना थाना वाल्टरगंज पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।