लागत के कई गुना स्टीमेट बनाने वाले शहंशाह तकनीकी सहायक कवलजीत सिंह सहित तीन पर मुकदमा दर्ज

435

महराजगंज। सिसवा ब्लाक में काफी चर्चा में रहने वाला ग्राम सभा चौबे पकड़ी में पशु सेड मामले में अंततः सम्बंधित गुनाहगारों के ऊपर सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में कोठीभार थानें में मुकदमा दर्ज हो गया।उच्चाधिकारियों के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी नीरज सिंह ने कोठीभार थानें में लिखित शिकायत देकर वांक्षित व्यक्तियों शशिकांत पांडेय ग्राम विकास अधिकारी, कवलजीत सिंह तकनीकी सहायक तथा रामानंद यादव पूर्व ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा वृहस्पतिवार को दर्ज हो गया।

*आइये जानते हैं पूरा मामला हैं क्या।*

जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम समन्वयक महराजगंज के पत्रांक संख्या 526 दिनांक 30-09-2023 के क्रम में हरिहर पुत्र किशुन,कमरून व अन्य निवासी ग्राम पकड़ी चौबे द्वारा की गई शिकायत दिनांक 06-09-2023 के क्रम में उपायुक्त (श्रम रोजगार) महराजगंज द्वारा दिनांक 23-09-2023 को ग्राम पंचायत-पकड़ी चौबे,विकास खण्ड-सिसवा का औचक निरीक्षण किया गया।कार्यालय पत्र संख्या 503 दिनांक 29-09-2023 द्वारा स्थलीय जांच कर आख्या उपलब्ध कराई गई।जांच आख्या में काफी अनियमितता पायी गई। जो इस प्रकार है।
1-भोला पुत्र वंशी का पशुसेड का निर्माण आई0डी0 नम्बर 315200502248958486255823086617 वर्ष 2019-20 में कराया गया है। निरीक्षण के समय पशुसेड़ का निर्माण कार्य हुआ है पशु भी मौके पर पाये गये।स्वीकृत प्राक्कलन धनराशि मु0 0.63 लाख के सापेक्ष ज्यादा धनराशि का भुगतान हुआ है जो वित्तीय अनियमितता है।
2-राधेश्याम पुत्र वंशराज का पशुसेड निर्माण आई0डी0 नम्बर 31520005022/1F/95848625582308606 वर्ष 2019-20 में स्वीकृत हुआ था।निरीक्षण के समय स्थल पर पशुसेड का निर्माण नही हुआ पाया गया।स्वीकृत धनराशि मु0 0.63 लाख के सापेक्ष मु0 0.52 लाख का गलत भुगतान हुआ है जो वित्तीय अनियमितता है।
3-सन्त पुत्र मुसई का पशु निर्माण आई0डी0 नम्बर 3152005022/IF/958486255823086611 वर्ष 2019-20 मै स्वीकृत हुआ था, निरीक्षण के समय स्थल पर पशुसेड का निर्माण नहीं हुआ पाया गया। स्वीकृत धनराशि मु0 0.73 लाख के सापेक्ष मु0 0.12 लाख का गलत भुगतान हुआ है, जो वित्तीय अनियमितता है।
4- विश्वनाथ पुत्र शिवमंगल कापशुसेड निर्माण आई0डी0 नम्बर 3152005022/IF/958486255823369602 वर्ष 2020-21 में कराया गया है।निरीक्षण के समय पशुसेड का निर्माण आंशिक रुप से हुआ है।स्वीकृत धनराशि मु0 0.73 लाख के सापेक्ष मु0 0.15 लाख का भुगतान हुआ है।
5- चन्द्रावती पत्नी लल्लन का पशुसेड निर्माण आई0डी0 नम्बर 3152005022/IF/958486255823369620 वर्ष 2020-21 में कराया गया है।निरीक्षण के समय पशुसेड बना हुआ पाया गया।लेकिन स्वीकृत धनराशि मु0 0.73 लाख के सापेक्ष कोई भुगतान नही हुआ है
6-हरिहर पुत्र किशुन का पशुसेड निर्माण आई00 नम्बर 3152005022/IF/958486255823369612 वर्ष 2020-21 में कराया गया है निरीक्षण के समय पशुसेड निर्माण हुआ पाया गया लेकिन लाभार्थी द्वारा बताया गया कि वह स्वयं पशुसेड निर्माण कराये है।स्वीकृत प्राक्कलन धनराशि मु0 0.73 लाख के सापेक्ष मु0 0.74 लाख का व्यय किया गया है।जिससे स्पष्ट हो रहा है कि स्वीकृत धनराशि का भुगतान हुआ है।जो वित्तीय अनियमितता है।
7- बच्ची देवी पत्नी पट्टू का पशुसेड निर्माण आई0डी0 नम्बर 3152005022/IF/958486255823369609 वर्ष 2020-21में कराया गया है।निरीक्षण के समय पशुसेड का निर्माण होना पाया गया स्वीकृत धनराशि मु0 0.73 लाख के सापेक्ष मु0 0.12 लाख का भुगतान हुआ है।जो कि स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष बहुत कम है।
8-कमरुन पुत्र नसरुद्दीन का पशुसेड निर्माण आई0डी0 नम्बर 3152005022/IF/958486255823376004 वर्ष 2020-21 में स्वीकृत हुआ है।लेकिन निरीक्षण के समय पशुसेड का निर्माण हुआ नही पाया गया।स्वीकृत धनराशि मु० 0.73 लाख के सापेक्ष मु0 0.62 लाख का गलत भुगतान हुआ है, जो वित्तीय अनियमितता है।
*अनियमित भुगतान के धनराशि का विवरण-*

(1)भोला पुत्र वंशी मु0 65000.00 (2) राधेश्याम पुत्र वंशराज मु0 52000.00 (3)सन्त पुत्र मुसई मु० 12000.00 (4) विश्वनाथ पुत्र शिवमंगल मु0 15000.00 (5)हरिहर पुत्र किशुन मु० 74000.00 (6)कमरून पुत्र नसरुद्दीन मु0 62000.00 योग: मु0 280000.00 (मु0 दो लाख अस्सी हजार) इस प्रकार धनराशि का दुरूपयोग करने वाले वांछित व्यक्तियों शशिकान्त पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी,कवलजीत सिंह, तकनीकी सहायक तथा रामानन्द यादव,पूर्व ग्राम प्रधान पकड़ी चौबे व श्रीमती शशिकला चौधरी ग्राम रोजगार सेवक ग्राम पंचायत-पकड़ी चौबे के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है