श्रावस्ती: नहीं रूक रहा आम के हरे वृक्षों की कटान

115

श्रावस्ती। वन रेज हरदत्त नगर गिरंट के अंतर्गत जमुनहा पुलिस चौकी के अंतर्गत जमुनहा भवनियापुर के मजरा द्वारिकागाँव बाग निवासी इतवारी लाल पुत्र ढोढे, सक्टू राम पुत्र शिव प्रसाद गांव में राजस्व की जमीन पर लगे हरे आम के पेड़ को माफिया लकड़ी ठेकेदार मुनसार अली पुत्र बुधाई निवासी जमुनहा बाजार ने अवैध रूप काटकर धराशाही कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर हरदत्त नगर गिरंट वन क्षेत्राधिकारी भगवान सिंह मय वन दरोगा विवेक श्रीवास्तव के अन्य कर्मचारियों के साथ मौक़े पर पहुंचकर इतवारी, मुंसार अली व सक्टूराम सहित पकडकर रेज़ कार्यालय गिरंट ले गये जहा पर बिभागए कार्यवाही किया जा रहा है।