सीतापुर: शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी गये माल बरामद

189

पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुशील कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुनील मौर्या पुत्र रामधन मौर्या निवासी मकान नं0 1554 अम्बाला रोड चिरंजीव बस्ती वार्ड नं. 05 थाना कैथल जिला कैथल हरियाणा को लालबाग चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से चोरी किये हुए 01 अदद पासबुक केनरा बैंक/ 01 अदद ATM कार्ड/ 02 अदद मोबाइल फोन वीवो Y02 स्लेटी रंग/ओप्पो F11 प्रो नीले रंग का व 04 अदद सिम कार्ड अलग-अलग कम्पनियों के बरामद हुए है। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 639/2023 धारा 420/467/468/471/506/120B भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त सुनील उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

नाम/पता अभियुक्तः- सुनील मौर्या पुत्र रामधन मौर्या निवासी मकान नं0 1554 अम्बाला रोड चिरंजीव बस्ती वार्ड नं. 05 थाना कैथल जिला कैथल हरियाणा।

पंजीकृत अभियोग–मु0अ0सं0 639/2023 धारा 420/467/468/471/506/120B भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर।

बरामदगी- 01 अदद पासबुक केनरा बैंक/ 01 अदद ATM कार्ड/ 02 अदद मोबाइल फोन वीवो Y02 स्लेटी रंग/ओप्पो F11 प्रो नीले रंग का व 04 अदद सिम कार्ड अलग अलग कम्पनियों के बरामद।

पुलिस टीम – उ0नि0 श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह , हे0का0 कृष्णा नन्द, का0 विपिन यादव