सीतापुर: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

86

जनपद सीतापुर । दिनांकः- 20.10.2023
पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 20.10.23 को क्षेत्राधिकारी मिश्रित श्री सुशील यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना संदना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 516/23 धारा 2(ख)(ii)/3(i) यू0पी0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना संदना सीतापुर में वांछित अभियुक्त रजनीश पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी ग्राम सरोसा थाना संदना सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त रजनीश उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में अवैध शराब बनाने व रखने के तहत अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त रजनीश उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

अभियुक्त का नाम व पताः- रजनीश पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी ग्राम सरोसा थाना संदना सीतापुर।

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 516/23 धारा 2(ख)(ii)/3(i) यू0पी0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना संदना सीतापुर।

पुलिस टीम – प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश पटेल, उ0नि0 श्री राजकुमार तिवारी, हे0का0 भगवान यादव, का0 दीपक कुमार

आपराधिक इतिहास अभियुक्त रजनीश उपरोक्त–
1.मु0अ0सं0 354/23 धारा 60(2) EX ACT थाना संदना सीतापुर।
2.मु0अ0सं0 152/23 धारा 60 E ACT थाना संदना सीतापुर।
3.मु0अ0सं0 516/23 धारा 2(ख)(ii)/3(i) यू0पी0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना संदना सीतापुर।