कोतवाली बैढ़न पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन अंतर्राज्यीय स्मैक तस्कर हुए गिरफ्तार, 83 लाख का मसरूका जप्त

105

सिंगरौली बैढ़न। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी   द्वारा अवैध मादक पदार्थ के परिवहन एवं बिक्री करने वाले अपराधियों खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया। उक्त के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर श्री पी.एस. परस्ते द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरी.सुधेश तिवारी एवं उनकी टीम के द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।

दिनांक 20.10.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जिनकी संख्या 04 के करीब है, सफेद रंग की नई स्कार्पियो S-11 जिसका नं. UP64AQ5062 है। प्रयागराज (इलाहाबाद) एवं डाला (उ.प्र.) की ओर से भारी मात्रा में स्मैक/ हिरोइन लेकर सूनसान रास्ते से  बीजपुर के रास्ते बैढ़न  की ओर आ रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर योजना बनाई गई। तथा योजना अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई तथा टीम को ब्रीफ कर आरोपीगणों को पकड़ने के लिए रवाना होकर स्कार्पियो को ओरगाई रेण नदी बड़ी पुल के पास रोकने का स्थान चिन्हित किया गया तथा रात्रि करीब 03.00 बजे के लगभग बीजपुर तरफ से मुखबिर के बताए अनुसार स्कार्पियो आते हुए दिखाई दी। रास्ते में तत्समय उपलब्ध अवरोध स्थापित कर घेराबंदी कर रोंका गया जो कि वाहन का चालक वाहन को बंद कर वाहन की चाभी निकालकर वहां अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से कूद गया तथा पुलिस की मुस्तैदी के कारण 03 बदमाश मिले जिन्हे जामा तलाशी उपरांत नाम पता पूंछा गया तो अपना अपना नाम आदित्य रंजन पिता विजय रंजन उम्र 28 वर्ष,  संदीप शर्मा पिता स्व. श्याम मोहन शर्मा दोनों निवासी डाला थाना चोपन जिला सोनभद्र (उ.प्र.) एवं दिलीप पाण्डेय पिता राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम तिखोर थाना लालगंज जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) का होना बताये तथा गाड़ी से कूदकर भाग गए बदमाश के संबंध में पूंछा गया तो बताए कि राजवीर पाण्डेय उर्फ चुण्डी उर्फ वाजिद खान उर्फ नबाब खान निवासी प्रयागराज हाल पता बनारस का होना बताए।

           आरोपीगण एवं स्कार्पियो वाहन की तलाशी ली गई तो दौरान तलाशी के वाहन के अंदर से वाहन के अंदर से 1,30,000 रूपए नगद एवं 500 ग्राम मादक पदार्थ हिरोइन तथा हिरोइन तौलने वाली छोटी मशीन बरामद हुआ । आरोपीगणों से बरामदशुदा मादक पदार्थ एवं पैसों के संबंध में जानकारी हेतु नोटिस दिया गया लेकिन किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नही कराई गई । आरोपीगणों से 04 नग मोबाइल भी बरामद की गई है। आरोपीगणों से बरामदशुदा 500 ग्राम स्मैक के संबंध में पूंछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मादक पदार्थ स्मैक 600 ग्राम प्रयागराज (इलाहाबाद) से खरीदकर बेचने के लिए बैढ़न आ रहे थे। बैढ़न में जिस पार्टी को स्मैक देना था उसके संबंध में जानकारी राजवीर के पास था। आरोपीगणों के द्वारा कई सालों से बैढ़न शक्तिनगर, अनपरा आदि स्थानों पर स्मैक की सप्लाई करते थे तथा सप्लाई करने के संबंध में पूंछताछ करने पर बताए कि योजना अनुसार हम लोग स्मैक खरीदने वाले पार्टी को अपने गाड़ी में बैठाकर आगे सूनसान जगह पर ले जाते थे तथा पैसा बराबर होने पर हमारे पार्टी का एक सदस्य मोटर सायकल से सामने वाली पार्टी को स्मैक की डिलीवरी कर देता था तथा यह काम हम 3-4 लड़के मिलकर करते थे तथा आपस में एक दूसरे से काल कान्फ्रेंस के माध्यम से जुडे रहते थे जैसे ही किसी प्रकार का संदेह होता था तत्काल माल की डिलीवरी कैंसिल कर देते थे।

         आरोपीगणों के पास से 500 ग्राम स्मैक कीमती 60 लाख रूपए, 1,30,000 रूपए नगद, 22 लाख रूपए का स्कार्पियो वाहन एवं चार नग मोबाइल कीमती 30,000 रूपए का कुल 83,60,000 रूपये का मशरूका आरोपीगणों से जप्त कर अप.क्र./ धारा* – 1580/23 धारा 8/21,22,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत  तीनों आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जिन्हे 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड में लिया है मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए फरार आरोपी काफी शातिर किस्म का है जिसके खिलाफ उ.प्र. में कई अपराध पंजीबद्ध हैं । तथा पूर्व में भी फरारशुदा आरोपी से 500 ग्राम स्मैक उत्तरप्रदेश पुलिस बरामद की थी ।

* संपूर्ण कार्यवाही मे विशेष योगदानः*- नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर श्री पी.एस परस्ते , थाना प्रभारी बैढ़न सुधेश तिवारी,निरी.आराधना सिंह परिहार, उनि उदय करिहार, उनि संदीप नामदेव, उनि पुष्पेन्द्र धुर्वे, उनि बालेन्द्र त्यागी,उनि विनोद सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी,प्रआर.जितेन्द्र सेंगर, मुनेन्द्र राणा, अमित जायसवाल,आनन्द नारायण पटेल,राहुल सोमवंशी,राकेश विश्वकर्मा,विजय खरे, आर. अभिमन्यु उपाध्याय,  महेश पटेल, दिलीप धाकड़,दीपक परस्ते,विवेक पटेल,दिवाकर सिंह, शोवाल वर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्ट – दिनेश शर्मा