बस्ती: नगर पंचायत रुधौली में बने मूर्तियां वा पंडालों का उप जिलाधिकारी रुधौली ने किया निरीक्षण

152

बस्ती। नगर पंचायत रुधौली में उपजिलाधिकारी रूधौली व प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मय पुलिस बल द्वारा आगामी दशहरा त्यौहार व नवरात्र के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के मूर्तियों व पंडालों का निरीक्षण किया गया। और विसर्जन स्थल/घाटो का निरीक्षण किया गया। साफ सफाई लाइट कि समुचित व्यवस्था करने हेतु दिशा निर्देश दिया आयोजको व उनके सीमित के सदस्यों से बातचीत किया गया। पंडाल में सुरक्षा के उपकरण जैसे बालू ,अग्निशामक गैस ,पानी तथा लाइट की व्यवस्थाओं को देखा गया। लोगों से त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने की अपील किया