बस्ती में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली कुआनों नदी में गिरी: हादसे में चालक घायक, ट्रैक्टर ट्राली नदी से निकालने के लिए बुलवाई गई क्रेन

311

बस्ती जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के अईलिया भितिहा मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर कुआनों नदी में जा गिरी। जिसपर सवार चालक सहित तीन लोग भी नदी में गिर गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। चालक को चोट आने के चलते उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले जाया गया।


रिपोर्ट – सुशील शर्मा