बस्ती: रुधौली पुलिस की चाक चैबंद व्यवस्था.. नगर पंचायत में बने मूर्तियां व पंडालों थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण

185

नवरात्रि व दशहरा को लेकर बस्ती पुलिस अलर्ट है। रुधौली थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र ने पंडालों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा इंतजाम देखे। उन्होंने निर्देशित किया कि पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए।

नवरात्र और दशहरा परंपरागत और शांतिपूर्ण तरीके से मनाए – थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र

थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र ने पंडालों में देखा कि मानक के अनुरूप सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं कि नहीं। क्योंकि पंडालों में मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा स्थापित की जा रही है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि और दशहरा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए मानक रूप से सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रणनीति बनाई जाएगी कि किस तरह से त्योहार को शांति सकुशल संपन्न कराया जाए।

दुर्गा पंडाल में पैदल पेट्रोलिंग

थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र ने शांति/सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गयी। थाना प्रभारी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक पूजा स्थल/मूर्ति स्थापना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। आग से बचाव के भी व्यापक इंतजाम किए जाएं। सड़कों के किनारे किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण न होने पाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि लाउडस्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल से बाहर न जाए। मूर्ति विसर्जन के दौरान कोई भी व्यक्ति लाठी-डंडा नहीं लेकर जाएगा। मार्ग में किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं करेगा। मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम निर्धारित मार्ग व स्थान पर ही होगा। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। वहीं अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

श्रीमान उपजिलाधिकारी रूधौली महोदय व प्रभारी निरीक्षक महोदय दिनेश चंद्र थाना रुधौली मय पुलिस बल द्वारा आगामी दशहरा त्यौहार व नवरात्र के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के मूर्तियों व पंडालों का निरीक्षण किया गया। आयोजको व उनके सीमित के सदस्यों से बातचीत किया गया। पंडाल में सुरक्षा के उपकरण जैसे बालू ,अग्निशामक गैस ,पानी तथा लाइट की व्यवस्थाओं को देखा गया। लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने की अपील किया गया।