UP: आजम खान के ‘एनकाउंटर’ वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने बताया ‘सियासी बयानबाजी’, बोले- इसमें कोई दम नहीं

241

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) को रामपुर जेल से सीतापुर कारागार में शिफ्ट किए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। रामपुर जेल से निकलते समय आजम खान ने खुद के एनकाउंटर (Encounter) की आशंका जताई। वहीं, गाड़ी में बैठन को लेकर भी उनकी तकरार हुई। हालांकि, उन्हें कड़ी सुरक्षा में सीतापुर कारागार शिफ्ट कर दिया गया। अब आजम खान के इस बयान पर सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने प्रतिक्रया दी है।

कड़ी सुरक्षा में दूसरे जेल भेजे गए आजम खान

ओपी राजभर ने आजम खान के एनकाउंटर वाले बयान को सियासी बयानबाजी करार दिया है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर किए जाने की बात में कोई दम नहीं है। सरकार सुरक्षा की दृष्टि से जिले से बाहर जेल में रखती है, इसी कड़ी में उन्हें दूसरे जेल में स्थानांतरित किया गया है।

Also Read: योगी बोले- खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार करें युवा, रोजगार की गारंटी सरकार लेगी

यही नहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर छिड़े घमासान पर कहा कि यह नेता लोग हैं, यह सब ‘नेतानगरी’ है। यह गठबंधन ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है क्योंकि अलग-अलग विचारों के लोग एकत्रित हुए हैं। सब परेशान हैं, सबको सीटों की बहुत ख्वाहिश है इसी वजह से ये आपस में झगड़ रहे हैं।

 

दरअसल, रामपुर से सीतापुर कारागार शिफ्ट करते समय आजम खान की पुलिस से तकरार हुई थी। सपा नेता आजम खां को जब पुलिस एक कार में बिठाकर ले जा रही थी तो पुलिस अफसरों ने उन्हें कार की सीट पर बीच में बैठने की बात कही, इस पर आजम ने साफ इनकार कर दिया।

आजम खान ने कहा कि हमारी उम्र का ख्याल रखो। हमारी कमर ठीक नहीं है। हम बीच में नहीं बैठ सकते। हम साइड वाली सीट पर ही बैठेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाथ पैर तोड़ दो, लेकिन वह बीच सीट पर नहीं बैठेंगे। बता दें कि आजम खां का सीतापुर जेल से पुराना नाता रहा है। वह इस जेल में 27 माह का समय बिता चुके हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )