रावण के मुंह से निकला ‘जय श्री राम’; फिर आंखों से फूटी ज्वाला में खुद ही हुआ राख

233

नई दिल्ली: देशभर के साथ दिल्ली में भी दशहरा पर्व पूरी धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां लाल किला मैदान स्थित लव-कुश रामलीला कमेटी के आयोजन में आज दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत समेत कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रही। उपराज्यपाल विनय कुमार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अभिनेत्री कंगना ने तीर चलाकर रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ के पुतलों का दहन किया। जैसे ही श्री राम की सेना की तरफ से समारोह के अतिथियों ने तीर चलाया, रावण के मुंह से ‘जय श्री राम’ का नारा और आंखों से अग्निज्वाला निकली। इसके बाद बुराई पर अच्छाई की जीत के साक्षी बने हजारों लोगों ने मौज-मस्ती की और घरों को लौट गए।

  • लाल किला मैदान स्थित लव-कुश रामलीला कमेटी के आयोजन में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिरकत

लव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष र्जुन कुमार ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से आतिशबाजी पर रोक लगाए जाने के चलते कमेटी ने 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम के जरिये आतिशबाजी रिकॉर्डिड साउंड का इस्तेमाल किया, जिससे पूरा ग्राउंड गूंज उठा। इस अवसर पर विनय कुमार सक्सेना ने समस्त देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। जय श्री राम उद्घोष के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विजयादशमी का दिन हम सबको एक बार फिर याद दिलाता है कि आखिर में जीत सच्चाई की ही होती है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं एक बार फिर प्रभु श्री राम की इस लीला का साक्षी बना। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अनेक बार जय श्रीराम का उदघोष किया। कंगना ने यहां शिरकत करने के अवसर को अपना सौभाग्य बताया, वहीं लोगों में कंगना को देखने का क्रेज इस कदर था कि पुलिस के साथ लीला कमेटी की ओर से 140 बाउंसर भी तैनात करने पड़े।

यह भी पढ़ें: पुण्य की जीत का पर्व: PM मोदी ने कहा-रावण का नहीं, समाज का सौहार्द्र बिगाड़ने वाली बुरी शक्तियों का भी दहन जरूरी

उधर, कमेटी की ओर से अर्जुन कुमार के अलावा महामंत्री सुभाष गोयल, चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, सौरव गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस कंगना प्रतीकचिह्न, राम नामी पटका, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट करके सम्मानित किया गया। अर्जुन कुमार ने बताया कि बुधवार को भरत मिलाप लीला मंचन के अवसर पर ब्रह्मऋषि श्री कुमार स्वामी जी द्वारा श्रीराम, सीता, लक्ष्मण का राज तिलक किया इसके पश्चात स्वामी जी प्रवचन, सत्संग का कार्यक्रम होगा।