श्रावस्ती: नील गाय से टकरा कर तीन घायल

155

श्रावस्ती/ इकौना। जनपद बलरामपुर के ग्राम जोकिहिया निवासी सोनू 19 वर्ष पुत्र तौफीक, बिगाड़ू 20 वर्ष पुत्र कूद्दुस, टाइगर 24 वर्ष पुत्र गोबरे बाइक से जरूरी कार्य से सोमवार को बहराइच गए थे। बहराइच से वापस शाम को तीनों वापस बाईक से बलरामपुर जा रहे थे। थाना इकौना ग्राम भगवानपुर बनकट के निकट बाईक के सामने अचानक नीलगाय सामने आ जाने से बाइक टकरा गई। सूचना पाकर बलरामपुर से परिजन सीएचसी इकौना में पहुंच गए और इलाज कराया। दूसरी घटना थाना भिनगा ग्राम सेमरा •निवासी संतोष कुमार पुत्र श्यामलाल उम्र 26 वर्ष सेमरी चौराहे पर बीज की दुकान करते हैं। संतोष कुमार बाइक से इकौना आ रहे थे तो भामेपारा पुल के निकट पोल से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पाकर एंबुलेंस से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक ने गंभीर बताकर घायल संतोष को जिला अस्पताल भिनगा के लिए रेफर कर दिया है।