श्रावस्ती में सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत: ड्यूटी से लौटते समय कार ने मारी टक्कर, भिनगा तिराहे पर लगी थी ड्यूटी

119

श्रावस्ती के भिनगा से बीती रात्रि यातायात की ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे पीआरडी जवान को कार चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। रामगढ़ी नेवरिया निवासी मृतक पीआरडी जवान राधेश्याम विश्वकर्मा 1986 में प्रशिक्षण प्राप्त किए थे। तब से विभाग में सजक प्रहरी के तौर पर कार्यरत थे। इन दोनों पीआरडी जवान राधेश्याम विश्वकर्मा की यातायात में भिनगा तिराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। बीती रात्रि में ड्यूटी से वापस घर जाते समय भिनगा-बहराइच मार्ग के सिसवा के पास भिनगा से बहराइच को जा रही कार ने पीछे से मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया। जिससे पीआरडी जवान राधेश्याम विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों के लिए प्रशासन से मांगी मदद घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में पीआरडी जवानों के साथ जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी कृष्ण स्वरूप मिश्रा ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना भी व्यक्त की। पीआरडी जवानों ने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से मदद की मांग की है।