Patalkot Express Train Fire: चलती ट्रेन में फटीं लाइटें और लग गई भीषण आग, कई यात्री झुलसे; कूदकर बचाई जान

708

आगरा के पास पातालकोट एक्सप्रेस के कोच में आग लग गई. घटना भंडाई रेलवे स्टेशन के आउटर की बताई जा रही है. आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने कूदकर जान बचाई. घटना के कई वीडियो सामने आए हैं.




Patalkot Express Fire: पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो कोच में बुधवार (25 अक्टूबर) को आग लग गई. ये आग आगरा के थाना मालपुरा क्षेत्र के भदई रेलवे स्टेशन के पास लगी है.




इसमें दो लोग घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय रेलवे के हवाले से बताया कि तुरंत आग लगे कोच को रेल से हटा दिया गया. यह फिलहाल पता नहीं चल सका कि आग कैसे लगी. आगरा पुलिस आयुक्त कार्यालय के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. कुमार ने कहा, ‘‘दमकल की पांच गाड़ियां और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी हैं. ’’





रेलवे ने क्या कहा?

रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में भांडई और जाजउ के बीच पातालकोट एक्सप्रेस में आग की घटना सामने आयी है. दो डिब्बे पूरी तरह जल गये हैं. चूंकि उनसे सटे दो और डिब्बे भी प्रभावित हुए हैं, ऐसे में चार डिब्बे ट्रेन से अलग कर दिये गये हैं. स्थिति नियंत्रण में है.’’







रेलवे सूत्र के अनुसार भांडई आगरा स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर है और आग तब लगी जब ट्रेन भांडई से अगले स्टेशन के लिए रवाना हो चुकी थी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार जब धुंए का पता चला तब ट्रेन को रोका गया तथा डिब्बों को तत्काल खाली कराया गया.

सूत्र ने कहा, ‘‘आगरा-धौलपुर मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है तथा विभिन्न स्टेशनों पर कई रेलगाड़ियों को रोक दिया गया.’’