निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली का संपूर्ण जिले में कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त एवं निगरानी

147

आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के संबंध में सभी थानों में अंतर्राज्यीय चौक पोस्ट/एस.एस.टी. पाइंट लगाये गये हैं, जिसमें राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त डियूटी लगाई गई है।

सभी नाकों/एस.एस.टी. पाइंटो को सी.सी.टी.व्ही. के माध्यम से कव्हर किया जा चुका है, जिसकी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वीडियो रिकार्डिंग भी की जा रही है। नाकों पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के माध्यम से पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा सतत निगाह रखी जा रही है।

दिनांक 27.10.2023 को कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक मो. यूसुुफ कुरैशी के द्वारा ग्राम सुदा चितरंगी में जनसंवाद एवं थाना चितरंगी तथा गढवा में स्थापित इंटर स्टेट बॉर्डर का निरीक्षण, तैनात अधिकारी कर्मचारियों को कार्यवाही तथा प्रभावी रूप से सतत् चेकिंग कियें जाने हेतु निर्देश दिए गए।। बिना चेकिंग के कोई वाहन सीमा में प्रवेश ना हो ना ही सीमा से जाए।।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा भ्रमण के दौरान सभी थाना प्रभारी एवं चेक पोस्ट/नाकों पर लगे पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिये जा रहे है। ताकि चेक पोस्ट/नाकों पर अवैध गतिविधियों पर सतत् निगाह रखी जाकर प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा गया कि चेक पोस्ट में सीजर की जो भी कार्यवाही होती है, उसे एस.एस.टी. टीम के द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भर नियमानुसार कार्यालय में उपलब्ध करावे।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि नाका/एस.एस.टी. चेक प्वाइंट का व्हाट्सअप गु्रप बनाया गया है, जिसमें एस.एस.टी. के सभी प्रभारियों एवं लगे सहायको को जोड़ा गया है।। जब भी शिफ्ट चेंज हो तो अपना नाम, मोबाइल नंबर, चेक पोस्ट का नाम लिखकर अपनी रिपोर्टिंग करेगे।। और शिफ्ट खत्म होने पर आपके समय में क्या क्या कार्यवाही की गई उसका संपूर्ण विवरण लिखकर भेजेंगे।।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चेक पोस्ट में तैनात कर्मियों की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध की कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – दिनेश शर्मा