श्रावस्ती: कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने वाले 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार

102

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री संतोष कुमार के कुशल निर्देशन मे थाना थानाध्यक्ष गिलौला व पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0सं0 263/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी व मु0अ0स0 264/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण 1. अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 वंश गोपाल निवासी कंदरहिया पो0 त्रिलोकपुर थाना को0 पलिया कला जनपद लखीमपुर खीरी 2. सरस कुमार पुत्र सालिकराम निवासी पतवारा बडा थाना कोतवाली पलिया कला जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

1. अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 वंश गोपाल निवासी कंदरहिया पो0 त्रिलोकपुर थाना को0 पलिया कला जनपद लखीमपुर खीरी
2.सरस कुमार पुत्र सालिकराम निवासी पतवारा बडा थाना कोतवाली पलिया कला जनपद लखीमपुर खीरी ।

बरामदगी-
अभियुक्त सरस कुमार से एक कीपैड सैमसंग मोबाइल व दूसरा स्क्रीन टच रेडमी मोबाइल काले रंग का , एक अदद काले रंग का पाकेट पर्स जिसमे 01 अदद स्टाम्प पैड, 01 अदद आर्केड गेस्ट हाउस का कार्ड, 01 अदद ब्लू हार्स ट्रैवल्स पलिया कला का कार्ड, 01 अदद कल्पतरू इन्टर प्राइजेज का कार्ड, 16 अदद पूर्वी फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड के कार्ड, एक पीले रंग की कागज पर्ची , एक अदद कागज पर्ची जिस पर NEW Shyam Radias , 01 अदद कूटरचित आधार कार्ड विक्रम सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी तेलीबाग गांधीनगर लखनऊ आधार नम्बर, 10 अदद लोन अप्रूवल , 10 अदद भरे हुए एप्लीकेशन फार्म पूर्वी फाइनेन्श कम्पनी प्रा0लि0

2.अभि0 अरविन्द कुमार से एक कीपैड ACE कम्पनी का मोबाइल काले रंग का, 14 अदद ई स्टाम्प, 07 अदद लोन अप्रुवल फार्म , 07 अदद भरे हुए एप्लीकेशन फार्म, 01 अदद स्टेपलर, 02 अदद बालपेन , 01 अदद फेविकोल प्लास्टिक की शीशी, 22 अदद खाली सादा लिफाफा ।

गिरफ्तारी का स्थान –
तिलकपुर तिराहा व तिराहा बस स्टैंड

गिरफ्तारी टीम –
1.थाना थानाध्यक्ष श्री उमेश सिंह थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
2.उ0नि0 श्री शिव कुमार थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती।
3.का0 प्रदीप पांडेय गिलौला जनपद श्रावस्ती।
4.का0 संतोष कुमार थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती