दूध में मिलावट है या नहीं? सिर्फ 50 रुपये की यह किट खरीदें, घर बैठे खुद टेस्ट करें

102

Milk Testing Kit: हर घर में दूध आता है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी पीते हैं, लेकिन दूध में आजकल काफी मिलावट की जाती है, इसकी जांच लोग घर बैठे कर सकते हैं, जानिए कैसे?

Mixing In Milk Is Or Not Test At Home: दूध में मिलावट है या नहीं, लोग इसकी जांच घर बैठे ही कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 50 रुपये खर्च करने होंगे और पल में पता चल जाएगा कि दूध कैसा है? हालांकि दूध की टेस्टिंग किट आसानी से नहीं मिलती है। मिल भी जाए तो वह काफी महंगी होती है। जिसे मध्यम और निम्न वर्गीय परिवार खरीद नहीं पाते। इसलिए उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किसान की बेटी विशाखा गोस्वामी ने ऐसी मिल्क टेस्टिंग किट बनाई है, जिसे कोई भी खरीद सकता और घर बैठे दूध में मिलावट की जांच कर सकता है।

यह भी पढ़ें: आसमान से गिरे एक पत्थर ने शख्स को बनाया करोड़पति, रातों-रात पलट गई किस्मत

एक साल की टेस्टिंग से पूरा हुआ प्रोजेक्ट

विशाखा ने किट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसने जो टेस्टिंग किट बनाई है, वह 5 मिनट के अंदर ही बता देती देगी कि दूध में मिलावट है या नहीं। विशाखा के अनुसार, दूध में सबसे ज्यादा फॉर्मलीन, अमोनिया, स्टार्च, बेकिंग सोडा, न्यूट्रलाइज, यूरिया और डिटर्जेंट की मिलावट की जाती है। इस किट की उन्होंने खुद लैब में कई बार टेस्ट की और टेस्टिंग कराई। इसलिए किट को पूरी तरह से तैयार करने में एक साल का समय लग गया। विशाखा ने एक साल तक इस किट पर कई पहलुओं से काम किया और हर बार जो कमी सामने आई, उसे दूर करके इसे बेहतर बनाया।

यह भी पढ़ें: Watch Video: साल 2023 का आखिरी चंद्रग्रहण देश के अलग-अलग शहरों में दिखा

कंपनी ने बनाकर किट मार्केट में उतारी

विशाखा ने बताया कि मिल्क टेस्टिंग किट बाजार में कम से कम एक हजार रुपये में या उससे अधिक पैसों में मिलती है, लेकिन उसने जो किट बनाई है, वह सिर्फ 50 रुपये की है। इस टेस्टिंग किट को बनाने के लिए उन्होंने सबसे पहले दूध में मिलाए जाने वाले कैमिकल्स की लिस्ट बनाकर उन पर एक साल रिसर्च की। जब उसे पता चल गया कि दूध में सबसे ज्यादा मिलावट किस स्तर पर हो रही है, तब यह किट बनानी शुरू की। प्रोजेक्ट के बारे में जानकर एक कंपनी ने सहयोग करने का ऑफर दिया। इस कंपनी ने उनके फॉर्मूले से बनी किट को बनाकर मार्केट में लॉन्च किया। विशाखा अब इस किट को और एडवांस बनाने पर काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में रेव पार्टी; अर्धनग्न हालत में नशे में धुत मिले स्कूल स्टूडेंट्स, पुलिस रेड का Video Viral

शोभित यूनिवर्सिटी से PHD कर रही विशाखा

बता दें कि विशाखा गोस्वामी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद ब्लॉक की रहने वाली हैं। उनके पिता खेती बाड़ी करते हैं। वह विशाखा को पढ़ा लिखाकर डॉक्टर बनाना चाहते हैं। विशाखा की मां प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स हैं। विशाखा मेरठ के शोभित विश्वविद्यालय से बायोटेक्नोलॉजी विषय में PHD कर रही हैं। शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जयानन्द कहते हैं कि विशाखा काफी मेहनती लड़की है। उसने जो मिल्क टेस्टिंग किट बनाई है, वह शानदार है और काफी कामयाब है। अभी वह अन्य मिल्क प्रोडक्ट में मिलावट को पकड़ने के लिए काम कर रही है। निश्चित ही उसे इस दिशा में भी सफलता मिलेगी।