आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो पैसेंजर ट्रेनें टकराई, 10 लोग घायल, राहत एवं बचाव कार्य जारी

175

 

विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच पीछे से टक्कर हो गई। हादसे में 3 कोच शामिल थे और 10 घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है, सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1718649302128693306?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1718649302128693306%7Ctwgr%5E3fcde33ca6b52bf2e21624fcdb89cec88e8bacf4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Findia%2Ftwo-passenger-trains-derail-in-vizianagaram-andhra-pradesh-many-people-injured%2F412830%2F

विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच पीछे से टक्कर हो गई। हादसे में 3 कोच शामिल थे और 10 घायल हो गए। बचाव अभियान जारी है, सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।