UP: ड्यूटी के दौरान PAC जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कई दिनों से मांग रहा था छुट्टी

1292

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जनपद में नगर पंचायत संकिसा स्थित भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज में पीएसी जवान सचिन कुमार (PAC Jawan Sachin Kumar) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर एसपी विकास कुमार और एएसपी मौके पर पहुंचे। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

परिजनों को दी गई घटना की जानकारी

इसके साथ ही पुलिस ने मृतक पीएसी जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। मेरापुर थाना पुलिस ने पीएसी जवान सचिन कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, घटना के संबंध में 8वीं वाहिनी पीएसी इटावा में कार्यरत प्रभारी दालनायक गोविंद नारायण ने मेरापुर थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

Also Read: UP Police में 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की स्क्रिनिंग शुरू, ये कमियां मिलने पर किए जाएंगे जबरन रिटायर

इसमें कहा गया है कि मेरे दल में नियुक्त आरक्षी 27 वर्षीय सचिन कुमार पुत्र स्व. निहाल सिंह निवासी ग्राम नगला धर्मा पोस्ट व थाना मुरसान जनपद हाथरस ने रविवार सुबह 6:25 बजे संतरी ड्यूटी के दौरान अपनी एसएलआर सर्विस हथियार से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, बताया जा रहा है कि पीएसी जवान का आगरा में सिर दर्द का इलाज चल रहा था। वह कई दिनों से छुट्टी मांग रहा था। छुट्टी न मिलने की वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया है।

 

बौद्ध महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आया था आरक्षी

सूत्रों ने बताया कि पीएसी जवान सचिव कुमार शादीशुदा थे। पीएसी दल संकिसा में 2 दिवसीय बौद्ध महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आए थे। वहीं, एसपी विकास कुमार ने बताया कि संकिसा में दो दिवसीय मेला कार्यक्रम था, जिसमें इटावा पीएसी 28वीं वाहिनी कंपनी आई हुई थी।

Also Read: बरेली: एक्शन मोड में SSP घुले सुशील चंद्रभान, हटाए जाएंगे एक जगह जमे पुलिसकर्मी, तैनाती की जांच कराकर होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि पीएसी कांस्टेबल सचिन कुमार की सुरक्षा में ड्यूटी थी। ड्यूटी के दौरान जब सभी ने आवाज सुनी, तो वहां पर आए प्रथम दृष्टया क्राइम सीन को देखकर मामला ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने अपने सर्विस हथियार एसएलआर से आत्महत्या की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )