बस्ती: एम डी एम का राशन गबन करने वाली पूर्व प्रधान अभियुक्ता गिरफ्तार

100

बस्ती – प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एमडीएम का राशन गवन करने के मामले में वांछित पूर्व प्रधान अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हरैया पर मु0अ0स0 176/2023 धारा 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था । जिसमें रविवार को वांछित चल रही अभियुक्ता फूला देवी पत्नी शिवकुमार उम्र करीब 55 वर्ष साकिन महेवा कुंवर थाना हर्रैया जनपद बस्ती को करीब 13:25 बजे महेवाकुंवर से हिरासत में लेकर न्यायालय जनपद बस्ती रवाना किया गया।