श्रावस्ती: 1 किलो 150 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

92

पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी सर्किल इकौना श्री सन्तोष कुमार व थानाध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता मय हमराह क्षेत्र भ्रमण पर थे कि मुख्य रोड वीरपुर कटरा बाजार से पक्की सड़क बेलहा राघव के पास से गोपालपुर को जाने वाली पक्की सडक पुलिया से एक व्यक्ति दौलतपुर गाँव की तरफ से पक्की सडक पकडकर आता दिखायी दिया कि पुलिस कर्मियो को चेकिंग करता देख पीछे मुड कर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा किसी अपराध की आशंका होने के आधार पर उक्त पुलिस टीम द्वारा दौडाकर  उस व्यक्ति को पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति नाम पता पूछा गया तथा जामा तलाशी के उपरान्त अभियुक्त के पास से एक सफेद झोला में 1 किलो 150 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना NMPT पर मुकदमा अपराध संख्या 170/2023  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

*गिरफ्तारी स्थान*
बेलहा राघव से दौलतपुर जाने वाली मुख्य सडक पर नहर पुलिया से आगे दौलतपुर गोपालपुर मार्ग
*गिरफ्तार अभियुक्त  का नाम व पता*
सन्तोष कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी वीरपुर खैरहनिया दाखिला पूरेमंशाराम थाना नवीन माडर्न पुलिस थआना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती

*बरामदगी माल का विवरण*
1150 ग्राम नाजायज गांजा
*गिरफ्तारी टीम*
1 .थानाध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता
2 .उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह
3 .मुख्य आरक्षी राजेन्द्र कुमार पाण्डेय
4 .आरक्षी औलिन्दर कनौजिया
5 .आरक्षी देवेन्द्र यादव
6 .आरक्षी मो0 कयास