बस्ती: रुधौली में अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी टक्कर: बीजेपी नेता सहित तीन घायल, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में जुटी थी भीड़

118

बस्ती में रुधौली थाना क्षेत्र के मुड़ियार तिराहे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे भाजपा नेता सहित तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। जहां एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नगर पंचायत रुधौली के मुड़ियार चौराहे पर मूर्ति विसर्जन को ले जाते जुलूस के दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार मुदियार निवासी मनोज कुमार एवं बलराम यादव ठोकर लगने से करीब छह फीट उछल कर सड़क पर गिर गए। जिससे गंभीर चोट आई है। सड़क के बगल खड़े भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह भी कार के ठोकर से बाइक की चपेट में आ गए। जिससे वह भी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रवि सिंह एवं बलराम यादव को घर भेज दिया। जबकि मनोज कुमार को सिर में गंभीर चोट आ जाने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ अनियंत्रित कार ठोकर मारकर फरार हो गई।